दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप (पेस्लिप) वेतन पर्ची डाउनलोड कैसे करें | Delhi Police Salary Slip

Delhi Police Gpf Statement Online | Gpf Slip Delhi Police | Delpayroll | Delhi Police Salary Slip 2021 | Delhi Police Sub Inspector Salary Slip | Delhi Police Pay Slip Download | Agaudelhi.Cag.Gov.In/Gpf.Htm | Delhi Police Constable Payslip

आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि एजी दिल्ली / AG Delhi जीपीएफ और वेतन विवरण / GPF & Salary Details क्या है। इसके  बारे में अधिक जानने से आपको भी लाभ होगा। आगे की जानकारी पाने के लिए बने रहे। आपको यह पता होना चाहिए की एजी क्या होता है? एजी को अकाउंट जनरल कहते है। अकाउंट जनरल की स्थापना 19 अक्टूबर 1993 में हुई थी। 

अकाउंट जनरल का पद भारत महालेखा परीक्षक और नियंत्रक के अधीन काम करता है। इस अकाउंट जनरल के कई तरह के काम होते है। दिल्ली सरकार के व्यय व राजस्व सम्बंधित लेखे जोखे से जुड़े कार्यो का संचालन अकाउंट जनरल करता है। इसके साथ ही सार्वजनिक नियंत्रण व प्रशासनिक नियंत्रण भी अकाउंट जनरल द्वारा होता है। दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची या पेस्लिप), जीपीएफ / Delhi Police Salary Slip (Payslip), GPF की जिम्मेदारी भी इसी अकाउंट जनरल के द्वारा होता है।

Please Note -: We are not related to Delhi Police in any way. This article is just for information purposes. If this violates any law, for removal, please contact us and we’ll remove it ASAP.

Also Check -: दिल्ली डीटीसी बस ई-पास

Delhi Police Salary Slip (Pay-Slip) Details

दिल्ली पुलिस वेतन पर्ची / सैलरी स्लिप (पे-स्लिप) विवरण -: इस वेबसाइट का निर्माण दिल्ली प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र द्वारा किया गया है। वेबसाइट का निर्माण लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है। इस वेबसाइट का प्रयोग अकाउंट जनरल दिल्ली के सभी कर्मचारियों को भविष्य निधि / GPF से सम्बंधित सेवाएं प्रदान करता है।

यह सुविधा उन कर्मचारियों के लिए है जो दिल्ली राज्य तथा केंद्र सरकार के अधीन काम करते है। वह इस वेबसाइट के द्वारा अपने जीपीएफ फण्ड / PF Fund तथा दिल्ली पुलिस वेतन पर्ची यानी दिल्ली पुलिस सैलरी स्लिप / Delhi Police Vetan Parchi or Delhi Police Salary Slip के बारे में ऑनलाइन पता कर सकते है। इस वेबसाइट के अन्य फायदे यह हैं कि आप दिल्ली पुलिस वार्षिक विवरण सैलरी और पे-स्लिप / Delhi Police Annual Salary Details & Payslip भी बिना किसी दिक्कत के डाउनलोड कर सकते हो।

दिल्ली की प्राइवेट कंपनियां सिविल और निजी क्षेत्र के ऑडिट कार्य की देखभाल भी अकाउंट जनरल करते हैं। आगे के चरणों में हमने अकाउंट जनरल पर्ची को डाउनलोड करने तथा जीपीएफ स्टेटमेंट की जाँच करने के लिए विस्तार के साथ सटीक जानकारी आपको उपलब्ध कराई है।

Check Online Delhi Police Provident Fund / PF Statement

दिल्ली पुलिस भविष्य निधि / पीएफ ऑनलाइन देखने के चरण -: जीपीएफ जानने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। फिर निचे दिए गए स्टेप को ध्यानपूर्वक समझें।

Time needed: 20 minutes

  1. इस लिंक पर क्लिक करें। आपके सामने अकाउंट जनरल का पैज दिखाई देगा। इस वेब पर दो ऑप्शन दिखाई दे रहें होंगे।

  2. यदि आप जीपीएफ के बारे में जानकारी चाहते हो तो पहले ऑप्शन पर क्लिक करें। वहाँ पर इसका वेबपेज खुलेगा। उसमे आपको अपना यूज़र आईडी जो आपको डिपार्टमेंट जो आपको डिपार्टमेंट द्वारा दी गई थी। इसके बाद अपना पासवर्ड डालें।

  3. इसके बाद आप अपनी प्रोफाइल में आ जाओगे। वहाँ पर पै स्लिप के साथ जीपीफ स्टेटमेंट के ऑप्शन होगा।

  4. अगर आप पे-स्लिप डाउनलोड करना चाहते हो तो पै स्लिप डाउनलोड कर सकते हो।

  5. अगर जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड करना चाहते हो तो जीपीएफ स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो।

यदि आप अपना पासवर्ड भूल जाते हो तो:

  • चेंज पासवर्ड पर क्लिक करें।
  • यूज़र आईडी डालें जो डिपार्टमेंट ने दी थी।
  • पुराना पासवर्ड डालें यदि ज्ञात हो तो।
  • नया पासवर्ड डलें।
  • कन्फर्म पासवर्ड करें।

अंत में सबमिट कर दें। सबमिट होने के बाद आपका नया पासवर्ड बन जायेगा। इसके बाद नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें।

Check or Download Delhi Police Salary Slip / Payslip Online

अकाउंट जनरल दिल्ली पुलिस वेतन पर्ची / सैलरी स्लिप प्राप्त करने की प्रक्रिया: -: अब आपको अपनी प्रोफाइल पैज पर जाना होगा। जब आप उसी वेबसाइट पर आ जाओ तब अपना यूज़र नेम और पासवर्ड डालें। 

  • आपके सामने नया पेज खुलेगा। वहां पर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर आप इसे डाउनलोड कर सकते हो। 

आवश्यक सूचना -: दिल्ली पुलिस जीपीएफ (Delhi Police GPF) जानकारी प्राप्त करने हेतु http://www.agaudelhi.cag.gov.in/gpf.htm लिंक अब नहीं चल रहा है। विभाग जल्द ही नया लिंक प्रदान करेगा। 

Delhi Police Pay Slip (Salary Slip) Helpline Number

अधिक जानकारी के लिए दिल्ली पुलिस हेल्पलाइन लाइन नंबर -: ऊपर दी गई जानकारी से दिल्ली अकाउंट जनरल कर्मचारी अपनी वेतन पर्ची और जीपीएफ बैलेंस जान सकते है। अगर आपको कुछ दिक्कत आ रही हो तो निचे दिए गए पते पर संपर्क करें।

  • कार्यालय के पता – एजीसीआर बिल्डिंग आईपी स्टेट नई दिल्ली 110002
  • मोबाइल नंबर – 11-23702267
  • ईमेल आईडी – bhaskar@cag.gov.in

TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।


Keywords : , ,
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author