Hero Fincorp लोन स्टेटमेंट कैसे निकाले – Hero Fincorp Loan Account Details

हीरो फिनकॉर्प का लोन स्टेटमेंट या लोन डिटेल्स की जानकारी के लिए यहाँ दिए गए आर्टिकल पढे । जानिए की आप अपना लोन डीटेल कैसे निकाल सकते हैं और पर्सनल लोन स्टेटमेंट कैसे मिलेगा ।

अभी पूरी दुनिया कोरोना नामक वैश्विक महामारी की चपेट में है। हमारे देश पर भी इसका बहुत ज्यादा प्रभाव है। इससे लोगों की जिंदगी भी प्रभावित हुई है। उद्योग-धंधे ठप्प पर गए हैं। बहुत से लोगों की नौकरियाँ भी ख़त्म हो गई है। इससे उनके रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति ने Loan लिया है तो उसकी EMI को चुकाना मुश्किल है।

Hero Fincorp Loan Details

यदि आपने Hero Fincorp के Loan के द्वारा गाड़ी खरीदी है और अभी Loan की EMI देने में सक्षम नहीं हैं और आप कुछ समय के लिए अपनी EMI को रोकना चाहते हैं या बंद करना चाहते हैं , तब आप Loan रोक सकते हैं या बंद भी कर सकते हैं । Hero Fincorp के द्वारा यह सुविधा ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आप यह सुविधा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है।

इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा करने के लिए आपको लोन की Application Id की जरुरत होती है , यदि आपके पास Application Id नहीं है या आप उसे भूल गए हैं , तो आपको सबसे पहले Hero Fincorp Application Id प्राप्त करना होगा।

Also check –

Hero Fincorp Application ID

Application Id को प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।

Process To Get The Application ID of Your Hero Fincorp Vehicle or Personal Loan

यदि आप अपना Application ID भूल गए हैं और उसे फिर से प्राप्त करना चाहते हैं , तो आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में Finance के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – Public Notice and OTP for Mortatorium .
  • अब आपको “OTP for Mortatorium ” का ऑप्शन चुनना होगा।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको OTP कोड प्राप्त होगा। इसके बाद आपको OTP दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Customer Name , Loan Application Name, Product Name और EMI Amount डालना होगा।
  • इसके बाद आपको “Confirm” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • “Confirm” के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक Notice प्राप्त होगा।
  • यहाँ आपको “YES ” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • YES के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Mortatorium का confirmation मैसेज प्राप्त होगा।
  • इसके साथ आपको reference number प्राप्त हो जाएगा।

Hero Fincorp Loan Statement

Process To Get the statement of loan details ( Hero Fincorp Loan का statement detail कैसे प्राप्त करें )

यदि आप अपने Loan के EMI के बारे में जानना चाहते हैं , आपने अभी तक कितना EMI दे दिया है , इसके बारे में आप पता करना चाहते हैं, तब आपको निम्न चरणों का क्रमबद्ध पालन करना होगा।

  1. सबसे पहले आपको Finance के Apply Now के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।

  2. अब आपके सामने नया पेज Open हो जाएगा।

  3. अब आपको Customer ऑप्शन में जाकर Retail का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

  4. अब नीचे आपको E -Mandate के ऑप्शन को क्लिक करना होगा।

  5. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा।

  6. इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे – Phone & Email .

  7. अब आपको Email के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  8. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने ईमेल का पेज ओपन हो जाएगा।

  9. इस पेज पर आपको सभी आवश्यक जानकारी जैसे – Loan Application No., Customer Name, Father’s Name, Date of birth, Mobile Number, Email ID आदि दर्ज करने होंगे।

  10. सारी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Email को send कर देना है।

  11. Email send करने के बाद आपको कंपनी के द्वारा Loan से सम्बंधित ईमेल प्राप्त होगा।

  12. इस Email के द्वारा आपको सूचित किया जाता है कि दो दिनों के भीतर आपको Loan का स्टेटमेंट प्राप्त हो जाएगा।

  13. इस प्रकार आप अपने लोन statement दो दिनों के अंदर प्राप्त कर सकेंगे।

तो इस तरह से आप आसानी से हीरो लोन स्टेटमेंट ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं । यदि आपको अन्य जानकारी चाहिए तो आप हीरो फिनकॉर्प कस्टमर करे से संपर्क करें । कृपया ध्यान दें की हमारा हीरो फिनकॉर्प से कोई संबंध नहीं है । हम सिर्फ इस से जुड़ी जानकारी यहाँ शेयर कर रहे हैं ।


Keywords :
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author