दिल्ली SC/ST/OBC जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | Delhi Caste Certificate Apply

Caste Certificate Download Delhi | E District Delhi | OBC Certificate Form Delhi | SC/ST Certificate Delhi | E District Delhi Application Status

जाति प्रमाण पत्र, यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जिसकी जरूरत आपको कहीं ना कहीं पड़ जाती है। जब आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में स्कॉलरशिप के फायदे लेते हो तो वहाँ पर आपको जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। जब दिल्ली में आपको बैंक से लोन लेना होता है तब भी जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। जाति प्रमाण पत्र से आपको आरक्षण का भी लाभ मिलता है। लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते है कि दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र बनवाना कैसे है।

वह सिर्फ गूगल पर यही लिखते रहते कि दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र कैसे बनवाएं, जाति प्रमाण पत्र कहाँ से बनवाय या फिर जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें। इन सभी सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेंगे। इसके बाद आपको कहीं ओर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। निचे हमने दिल्ली में रहने वालों के लिए ऑफलाइन जाति प्रमाण पत्र तथा ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र दोनों की प्रक्रिया को समझाया है।

Also check – CRSTN

Benefits of Delhi Caste Certificate

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लाभ -:

  • स्कूल और कॉलेज में एडमिशन के वक्त पैसे का काम भुगतान करना पड़ता है।
  • सरकारी सीटों में आरक्षण मिलता है।
  • सरकारी नौकरियों में आयु सीमा की छूट मिलती है।
  • सरकार की विभिन्न योजनाओं में फायदा मिलता है।

Who Can Apply for Caste Certificate in Delhi

दिल्ली में कौन कौन आवेदन कर सकता है? -: जाति प्रमाण पत्र हर व्यक्ति का नहीं बनता। यह जाति प्रमाण पत्र सिर्फ कुछ ही कास्ट के लोगो के लिए होता है। नीच दी गई लिस्ट वाले लोग जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है।

  • एससी -अनुसूचित जाति
  • एसटी – अनुसूचित जनजाति
  • एनटी – खानाबदोश जनजाति
  • वीजे  – विमुक्त जाति
  • ओबीस – अन्य पिछड़ा वर्ग
  • एसबीसी – मुख्य पिछड़ा वर्ग
  • एसबीसी – मराठा जाति प्रमाण पत्र

List of Required Documents for Delhi Jati Praman Patra

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के लिए जरूरी दस्तावेज -: निचे दिय गए दस्तावेजों के बिना आवेदन ना करें। क्योंकि बिना इन दस्तावेजों के आप दिल्ली जाति प्रमाण पत्र के योग्य नहीं हो।

  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • स्कूल सर्टिफिकेट
  • पिता, भाई, बहन के अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी।
  • बिजली का बिल
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आफिडेवित
  • यदि जाति प्रमाण पत्र घर में किसी नहीं है तो अपने रिस्तेदार को गवाह के तौर बुलाएँ।

Also check – IFHRMS

Apply Online for Delhi Caste Certificate / Jati Praman Patra

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन -: आप जिस राज्य में रहते हो उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। अगर आप दिल्ली में हो तो इस https://edistrict.delhigovt.nic.in/ वेबसाइट पर क्लिक करें। जब वेबसाइट खुल जाये तो इन स्टेप को फॉलो करें।

  1. सबसे पहले लॉगिन करना होगा ताकि आपका नया खाता बन जाए।

  2. नया खाता बनने पर अपनी कास्ट को चुने।

  3. उसमे अपनी पर्सनल डिटेल को भरें।

  4. आधार कार्ड सम्बंधित जानकारी दें।

  5. संपर्क करने वाली जानकारी दें।

  6. पिता की डिटेल भरें।

  7. सारी जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन पैमेंट करें।

  8. 21 दिन के अंदर अपने जाति प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर सकते हो।

Apply Offline for Delhi Jati Praman Patra / Caste Certificate

दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन -: यदि आपके पास दिल्ली में जाति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन करने हेतु कोई सुविधा नहीं है तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

  • आप अपने ई सेतु सेवा केंद्र या तहसील जाइये।
  • वहाँ से कास्ट सर्टिफिकेट का फोम लीजिये।
  • पासवर्ड साइज फोटो होना चाहिए।
  • कास्ट से जुडी जानकारी भारिये।
  • अपना निवास स्थान, आधार कार्ड की जानकारी तथा पिता से सम्बंधित जानकारी दें।
  • आप सेल्फ डेक्लेरेशन या अफिडेट की फोटो कॉपी दे दें।
  • पैमेंट अक्काउंट पर पैसे जमा कर दे।
  • वह आपको कास्ट अक्नोलॉगमेंट स्लिप देगा।
  • निश्चित समय पर अपना कास्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड करें।

Also check – Patrata Parchi

FAQs Realted Delhi SC/ST/OBC Caste Certificate

दिल्ली जाति प्रमाण पत्र से सम्बंधित पूछे गए प्रश्न -: कृपया नीचे दिए गए अक्सर पूछे जाने वाले दिल्ली जाति प्रमाण से सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर रहे हैं।

मै दिल्ली में कैसे जाति प्रमाण पत्र  प्राप्त कर सकता हूँ?

आप जिस राज्य में रहते हो उस राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। फिर हमारे बताय गए स्टेप को फॉलो करें।

मै दिल्ली में कैसे जाति प्रमाण पत्र को नवीनिकरण (रिन्यूअल) कर सकता हूँ?

आपको सीधे अपने नजदीकी डिट्रिक्ट कोर्ट में जाना होगा। वहाँ से फोम लेकर उसमे फोम को पूरा भर कर दें। काउंटर वेरिफिकेशन पर जाकर जमा कर दें। 15 से 20 दिनों के बीच में ई डिस्ट्रिक के पोर्टल पर जाकर आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो।

दिल्ली में ओबीस सर्टिफिकेट की वैध्यता कब तक रहती है?

अगर आपका डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट के लेवल पर जाति प्रमाण पत्र बना है तो 3 साल की वैध्यता होती है।

तो इस प्रकार आप ऊपर दी गई पूरी जानकारी का प्रयोग कर दिल्ली में अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ी जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन सकते हैं। किसी अन्य प्रकार की सहायता के लिए कृपया हमसे नीचे कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न पूछें।


Keywords :
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author