10 एमबी वाले गेम डाउनलोड करें – Download Game Apps Less Than 10 MB

इंटरनेट पर की तरह से मोबाईल गेम्स उपलबद्ध है जिनमे PUBG, Freefire, Clash of Clans, ये सब कुछ मशहूर ऐप है । हालांकि ये सभी गेम काफी ज्यादा साइज़ के होते हैं । अगर आप चाहते हैं की हम आपको 10 MB वाला गेम apps डाउनलोड करने का तरीका बताएं , तो यहाँ हम आपको वैसे ही ऐप्स की लिस्ट दे रहे हैं । ये सभी गेम इतने कम एमबी के हैं की आप आसानी से स्लो नेटवर्क पर भी इन्हे डाउनलोड कर सकते हैं । इन गेम्स को खेलने मे आपका साधारण स्मार्टफोन भी हैंग नहीं करेगा ।

10 एमबी वाले गेम कौन से हैं ?

यहाँ हम आपको कुछ ऐसे गेम्स बात रहे हैं जो की दस एमबी से कम के हैं –

10 एमबी से कम वाले गेम ऐप्स की लिस्टडाउनलोड करने का लिंक
Dr. DrivingDr. Driving – Apps on Google Play
Basketball ShootBasketball Shoot – Apps on Google Play
ArcheryArchery – Apps on Google Play
Stick HeroStick Hero – Apps on Google Play
Play TennisPlay Tennis – Apps on Google Play
Soccer KicksSoccer Kicks (Football) – Apps on Google Play
Ultimate FootballUltimate Soccer – Football – Apps on Google Play
Racing MotoRacing Moto – Apps on Google Play

तो दोस्तों , इस तरह आप ऊपर दिए गए सभी गेम्स प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । ये सभी गेम आपको 10 एमबी से कम के ही हैं । अगर आप और भी गेम्स या ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर पर जाकर सर्च कर सकते हैं ।

Also check – फल काटने वाले गेम्स

10 एमबी से कम वाला गेम एप डाउनलोड करने के फायदे

क्या आप जानते हैं की आप अगर ज्यादा साइज़ का गेम डाउनलोड करेंगे , तो आपका फोन हैंग भी हो सकता है । दरअसल जब गेम ज्यादा एमबी का होता है तो वैसे मे गेम आपके फोन का RAM ज्यादा इस्तेमाल करता है । आपके फोन की मेमोरी ज्यादा खपत होती है और आपका फोन हैंग करने लगता है । उसके बाकी फीचर्स सही से काम नहीं करते हैं । Whatsapp, Calling, SMS, YouTube, Facebook, Instagram जैसे अन्य ऐप सही से काम नहीं करते हैं ।

इसके अलावा फाइल के लोड होने और डाउनलोड होने मे भी काफी ज्यादा समय लगता है । इस कारण से लोग कम एमबी यानि Less than 10 MB गेम ऐप को खोजते हैं ।

Game Apps less than 10 MB

Low MB गेम्स कैसे खोज सकते हैं ?

जब आप प्ले स्टोर पर जाते हैं तो वहाँ आप लो एमबी गेम सर्च कर सकते हैं । वहाँ आप जब भी कोई गेम डाउनलोड करने के लिए ऐप का डाउनलोड लिंक क्लिक करते हैं तो वहाँ आपको सबसे पहले नीचे स्क्रॉल करना है । सबसे नीचे जाने के बाद आपको वहाँ पर गेम से संबंधित जानकारी मिलेगी । उस जानकारी मे आपको उस गेम का साइज़ MB मे दिया मिलेगा ।

इस तरह से आप पता कर पाएंगे की कौन सा गेम कितने एमबी का है । इसके बाद जब आप चाहें तो उस गेम को डाउनलोड या इंस्टॉल कर सकते हैं ।

also check – कार वाले गेम्स डाउनलोड

क्या 10 एमबी वाले गेम फ्री हैं ?

जी हाँ दोस्तों, हमने जो भी गेम्स ऊपर दिए हैं वो सभी फ्री गेम्स हैं । ये सारे गेम आप प्ले स्टोर पर जाकर मुफ़्त मे डाउनलोड कर सकते हैं । आप चाहें तो इन सभी गेम्स के एपीके फाइल डाउनलोड करके इंस्टॉल भी कर सकते हैं ।

हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे की गेम कभी भी प्ले स्टोर की आधिकारिक वेबसाईट से ही डाउनलोड करें ।


Keywords :
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author