Bihar Bhoomi App – बिहार सरकार के खसरा खतौनी देखने या दाखिल ख़ारिज की जानकारी के लिए ऑनलाइन वेबसाइट बिहार भूमि नाम से बनायीं गयी है। हालाँकि बिहार भूमि की कोई एंड्राइड एप्लीकेशन प्ले स्टोर में नहीं है , इसलिए कुछ प्राइवेट ऐप्स बिहार भूमि अप्प के नाम से डाले गए हैं। आज हम आपको वैसे ही कुछ बिहार भूमि ऐप की जानकारी हिंदी में दे रहे हैं। जानिए की बिहार भूमि एप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें।
Bihar Bhoomi Online App Details
Bihar Bhoomi is an internet application that can be opened through the official website of Bihar land mutation department. The Bihar Bhumi App can be accessed through following website – http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ .

The Bihar Bhoomi app provides services like –
- Land mutation details
- Dakhil Kharij Details
- Land record details
- Bihar Land khasra Details
- Bihar land khatauni details
- Jamabandi details
Check bihar kisan payment
बिहार भूमि अप्प इस्तेमाल करने का तरीका
अगर आप बिना डाउनलोड किये बिहार भूमि एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको यहाँ बताये गए तरीका यूज़ करना होगा –
- बिहार भूमि गॉव इन पर जाएँ
- वहां अपना खाता देखें का ऑप्शन चुने
- जमाबंदी का ऑप्शन चुने
- अपने जिला का चयन करें
- प्रखंड या अंचल का चयन करें
- मांगी गयी जानकारी जमा करें और बिहार भूमि अप्प से जानकारी प्राप्त करें
बिहार भूमि ऐप डाउनलोड कर सकते है या नहीं ?
आप चाहें तो बिहार भूमि गॉव इन की वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं। इसके माध्यम से आपके मोबाइल फ़ोन में एक आइकॉन बन जायेगा। उस बुक मार्क को आप बिहार भूमि ऐप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा कई प्राइवेट बिहार भूमि एप्लीकेशन एंड्राइड स्टोर पर उपलब्ध हैं पर उन ऐप्स को इस्तेमाल करने में काफी कठिनाई होती है। इसलिए हम यह राय देते हैं की कोई भी प्राइवेट बिहार भूमि एंड्राइड अप्प डाउनलोड न करें।