Uttarakhand Old Age Pension Scheme application form | Uttarakhand Vridhavastha Pension Yojana online application | उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन आवेदन पत्र | उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन पीडीएफ | www.ssp.uk.gov.in
उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग द्वारा उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना चलायी जाती है। वृद्ध लोगों के लिए उत्तराखंड पेंशन योजना का आवेदन ऑनलाइन किया जाता है। आप चाहे तो अपने जिले के समाज कल्याण विभाग में जाकर भी वृद्धावस्था पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल की वेबसाइट, www.ssp.uk.gov.in पर किया जाता है।
बिहार मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन
- Vridhavastha Bharan Poshan Anudan Application Form, Uttarakhand
- Uttarakhand Old Age Pension Scheme – Eligibility
- Old Age Pension Benefit Amount – उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन राशि
- Uttarakhand Old Age Pension Online Registration – Vridhavastha Pension Apply Online
- Uttarakhand Old Age Pension Documents – वृद्धावस्था पेंशन योजना के दस्तावेज
- Uttarakhand Vridhavastha Pension -Overview
- Uttarakhand Vridhavastha Pension – FAQ
Vridhavastha Bharan Poshan Anudan Application Form, Uttarakhand
उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था अनुदान के लिए मुख्यमंत्री वृद्धावस्था भरण पोषण अनुदान योजना चलायी जाती है। इस योजना के अंतर्गत आने वाले वृद्धजन को ओल्ड ऐज पेंशन दिया जाता है। इसके कुछ पात्रता होते हैं जिनका पूरा होना जरुरी है। ऐसा नहीं होने पर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाता है।
वृद्धावस्था भरण पोषण अनुदान या वृद्धजन पेंशन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं। Download Uttarakhand Old Age Pension Application Form here – PDF Download.
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना स्थिति
Uttarakhand Old Age Pension Scheme – Eligibility
समाज कल्याण की वेबसाइट के अनुसार उत्तराखंड वृद्धजन पेंशन योजना या भरण पोषण योजना के लिए कुछ नियम और शर्त हैं। उसे पात्रता सूचि भी कहा जाता है। उत्तराखंड ओल्ड ऐज पेंशन योजना की पात्रता यहाँ देखिये।
- आवेदक का 60 साल से ज्यादा उम्र का होना जरुरी है।
- आवेदक निराश्रित हो और उसे कोई अन्य पेंशन नहीं मिल रहा हो।
- आवेदक उत्तराखंड का निवासी हो
- आवेदक के पास निर्धारित से ज्यादा आय का साधन नहीं हो
- आवेदक किसी सरकारी नौकरी पर कार्यरत नहीं हो
अगर यह सभी पात्रता पूरी होती है तो आप वृद्धजन पेंशन फॉर्म भर सकते हैं।
Old Age Pension Benefit Amount – उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन राशि
वृद्धवस्था पेंशन योजना में कितना पैसा मिलता है ?
उत्तराखंड में वृद्धजन पेंशन योजना या वृद्धावस्था पेंशन योजना की भुगतान राशि या अमाउंट यहाँ देखें –
योजना | गरीबी रेखा से | न्यूनतम आयु | अधिकतम आयु | केंद्रीय अंश | राज्य अंश | पेंशन राशि |
---|---|---|---|---|---|---|
वृद्धावस्था पेंशन | नीचे | 80 | 150 | 500 | 700 | 1200 |
वृद्धावस्था पेंशन | नीचे | 60 | 79 | 200 | 1000 | 1200 |
वृद्धावस्था पेंशन | * ऊपर | 80 | 150 | 0 | 1200 | 1200 |
वृद्धावस्था पेंशन | * ऊपर | 60 | 79 | 0 | 1200 | 1200 |
Uttarakhand Old Age Pension Online Registration – Vridhavastha Pension Apply Online
समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट, सामाजिक सुरक्षा राज्य पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओल्ड ऐज पेंशन ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका हम आपको यहाँ बता रहे हैं।
सामाजिक सुरक्षा राज्य पोर्टल पर उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना आवेदन ऑनलाइन करने का तरीका
- उत्तराखंड सोशल वेलफेयर या सामाजिक कल्याण विभाग की वेबसाइट पर जाएँ।
- http://www.ssp.uk.gov.in/NewPensionRequest.aspx पर क्लिक करें सुरक्षा राज्य पोर्टल खोले ।
- नागरिक सेवा के लिंक पर जाएँ और आवेदन / ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।
- इसके बाद योजना में वृद्धावस्था पेंशन योजना सेलेक्ट करें और पंजीकरण शुरू करें।
- आपके सामने वृद्धावस्था भरण पोषण अनुदान ( पेंशन का प्रार्थना पत्र ) आ जायेगा।
- वहां पर आवेदक का नाम डालें , और पिता या पति का नाम डालें।
- अन्य जानकारी वहां डालें और आधार संख्या निबंधन करें।
- जाती, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी डालें।
- उसके बाद फॉर्म जमा कर दें और वृद्धावस्था पेंशन एप्लीकेशन पूरा करें।
आवेदन करने के बाद आपके सामने घोषणा पत्र आएगा। उसमे आपको घोषणा करनी होगी बीपीएल केटेगरी में आते हैं और आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। आपका एप्लीकेशन फॉर्म जमा हो जायेगा।
Uttarakhand Old Age Pension Documents – वृद्धावस्था पेंशन योजना के दस्तावेज
उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग के वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए आपको इन डॉक्यूमेंट और दस्तावेज को संलग्न या अपलोड करना होगा –
- आवेदक का मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र
- आवेदक का बीपीएल कार्ड
- आवेदक के बैंक अकाउंट का पासबुक
- जाती प्रमाण पत्र (चुनाव के अनुसार)
इन सभी कागजात को अपलोड करके आप वृद्धावस्था आवेदन फॉर्म जमा कर दें।
Uttarakhand Vridhavastha Pension -Overview
योजना का नाम | उत्तराखंड वृद्धावस्था पेंशन योजना |
लाभार्थी | उत्तराखंड के वृद्धजन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म और ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | http://socialwelfare.uk.gov.in/ http://www.ssp.uk.gov.in/ |
एलिजिब्लिटी | यहाँ क्लिक करें |
आवेदन पत्र | यहाँ क्लिक करें |
Uttarakhand Vridhavastha Pension – FAQ
यह योजना उत्तराखंड सरकार की वृद्धावस्था भरण पोषण योजना है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन , दोनों तरीके से उत्तराखंड ओल्ड ऐज पेंशन का अप्लाई हो सकता है।
उत्तराखंड सरकार के वृद्धजन पेंशन योजना में बारह सौ रूपये मिलते हैं।