(Updated) UPBOCW – श्रम विभाग पंजीयन – upbocw.in Shramik registration, application status

UPBOCW – उत्तर प्रदेश श्रम विभाग पंजीकरण शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट http://upbocw.in/ पर ऑनलाइन लेबर रजिस्ट्रेशन शुरू है। साथ ही आवेदक वहां पर वर्कर रजिस्ट्रेशन या श्रमिक पंजीयन की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकते हैं। उप श्रम विभाग रजिस्ट्रेशन प्रोसेस यहाँ बताया गया है। UP BOCW एप्लीकेशन स्टेटस और श्रमिक लिस्ट (लेबर लिस्ट 2021) भी आधिकारिक वेबसाइट upbocw.in पर अपलोड कर दिया गया है।

Learn details about UP Shram Vibhag Panjikaran and UP Labour Registration Status online – upbocw.in .

संबल योजना पंजीयन की स्थिति

UP Shram Vibhag Panjiyan Form Online – UPBOCW Registration

उत्तर प्रदेश श्रमिक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए आपको The Building and Other Construction Workers , Labour Department, Government of Uttar Pradesh की वेबसाइट upbocw.in पर जाना होगा। वहां पर श्रमिक पंजीयन फॉर्म या वर्कर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरके आप अपना श्रम कार्ड या श्रमिक कार्ड बना सकते हैं।

उप श्रम विभाग रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऐसे भरा जा सकता है –

  • यूपी श्रम विभाग वेबसाइट upbocw.in के होम पेज को खोलें।
  • वहां श्रमिक ऑप्शन में जाएँ।
  • श्रमिक पंजीयन के लिंक पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपके सामने uplmis.in की वेबसाइट खुलेगी।
  • वहां उप लेबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जाएँ।
  • वर्कर का आधार कार्ड संख्या डालें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए जनपद का नाम चुने।
  • मोबाइल नंबर रजिस्टर करें और ओटीपी डालें।
  • उसके बाद श्रमिक पंजीयन फॉर्म जमा कर दें।
  • आपका उप श्रम विभाग श्रमिक पंजीकरण हो जायेगा।

इसके बाद आपको श्रम विभाग आईडी और पासवर्ड मिलेगा। उस से आप उप श्रम विभाग लॉगिन पेज पर लॉगिन कर सकते हैं।

Shram Vibhag Login UPBOCW – uplmis.in

पंजीकरण करने के बाद उत्तर प्रदेश श्रमिक मैनेजमेंट वेबसाइट पर श्रम विभाग लॉगिन पेज मिलेगा। वहां लॉगिन कर सकते हैं। लबोर डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के लॉगिन के लिए आपके पास रजिस्टर किया हुआ मोबाइल नंबर होना चाहिए।

  • उप श्रम विभाग लॉगिन पेज पर जाएँ।
  • वहां यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
  • लॉगिन करे और श्रमिक कार्ड का डैशबोर्ड खोल ले।
  • वहां आपको श्रम विभाग की योजनाए आदि की जानकारी मिलेगी।

लॉगिन करने के लिए यहाँ जाएँ – https://uplmis.in/Secure/Login/frm_GuestLogin.aspx .

UPBOCW Application Status – Check UP Shramik Panjiyan Sthiti

पंजीकरण करने के बाद आपको उप श्रमिक रजिस्ट्रेशन नंबर या पंजीयन संख्या मिलेगी। पुराने वाले वेबसाइट http://uplabour.gov.in/ पर पुरानी पंजीयन संख्या मिलती थी। BOCW पर नयी श्रमिक पंजीयन संख्या से पंजीयन की स्थिति या श्रमिक आवेदन चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए यह करें –

  • UPBOCW की वेबसाइट पर जाएँ।
  • वहां पर वर्कर या श्रमिक खंड में जाएँ।
  • पंजीयन की स्थिति लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर तीन तरीके से पंजीयन की स्थिति देख सकते हैं।
  • नयी पंजीयन संख्या, पुराने पंजीयन संख्या या आवेदन संख्या।
  • पंजीयन संख्या से पंजीयन स्थिति और आवेदन संख्या से आवेदन स्थिति चेक करें ।

श्रमिक के अंशदान की जानकारी देखने के लिए यह करें –

  • http://upbocw.in/ Labour Details पेज पर जाएँ।
  • वहां श्रमिक के अंशदान की जानकारी पर क्लिक करें।
  • वर्कर की नयी पंजीयन संख्या या पुरानी पंजीयन संख्या डालें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें और वर्कर के अंशदान की स्थिति देखें।

migrant registration

UPBOCW List – UP Shram Vibhag Labour List 2021

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग की वेबसाइट पर श्रमिक सूची या लेबर लिस्ट भी देख सकते हैं। UPBOCW List देखने के लिए वहां ये सभी ऑप्शन हैं –

UPBOCW List – श्रमिक खोंजे

  • लिस्ट के लिए श्रमिक के जनपद का चयन करें
  • यूपी नगर निकाय या विकास खंड चुने।
  • कार्य की प्रकृति की जानकारी डालें।
  • सर्च करे और श्रमिक की UP BOCW लिस्ट देखें

UPBOCW List – अधिष्ठान खोंजे

  • श्रमिक के जनपद का चुनाव करें।
  • UPBOCW अधिष्ठान का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • फॉर्म जमा करें और इस्टैब्लिशमेंट लिस्ट देखें।

UPBOCW Establishment Registration Status – अधिष्ठान आवेदन की स्थिति

  • UPBOCW Establishment रजिस्ट्रेशन की आवेदन संख्या डालें।
  • फॉर्म सबमिट करें।
  • रजिस्ट्रेशन स्टेटस आपके स्क्रीन पर दिखाया जायेगा।

UPBOCW योजना के आवेदन की स्थिति

  • UPBOCW योजना का आवेदन संख्या डालें।
  • फॉर्म जमा करे और आवेदन की स्थिति देखें।

UPBOCW बेनेफिशरी लिस्ट – योजना में लाभान्वित श्रमिक की लिस्ट देखें

  • उप श्रमिक का जनपद चुने।
  • श्रम विभाग योजना का चयन करें।
  • फॉर्म जमा करे और श्रम विभाग लाभार्थी लिस्ट देखें।

UPBOCW Shram Vibhag Yojana Application Form and Status

UPBOCW के वेबसाइट upbocw.in पर उप श्रम विभाग योजना की पूरी जानकारी होती है। यूपी श्रम विभाग योजना लिस्ट भी वहां देख सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन एप्लीकेशन और आवेदन की स्थिति भी वहां चेक कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश श्रम विभाग योजना की लिस्ट यहाँ देखें –

  1. Matritava, Shishu Evam Balika Madad Yojna
  2. Medhavi Chhatra Puraskar Yojna
  3. Sant Ravidas Shiksha Sahayta Yojna
  4. Nirman Kamgar Awas Sahayta Yojna
  5. Chikitsa Suvidha Yojna
  6. Residential School Scheme
  7. Kanya Vivah Sahayta Yojna
  8. Kaushal Vikas Takniki Unnayan Evam Pramadan Yojna
  9. Saur Urja Sahayta Yojna
  10. Mahatma Gandhi Pension Sahayta Yojna
  11. Kamgar Gambhir Bimari Sahayta Yojna
  12. Nirman Kamgar Antyesti Sahayta Yojna
  13. Nirman Kamgar Mrityu, Viklangta Sahayta Evam Akshamta Pension Yojna
  14. Nirman Kamgar Rashtreey Svasthy Beema Yojana
  15. Shauchalay Sahayta Yojna
  16. Pandit Deen Dayal Upadhyay Chetna Yojna

About Shram Vibhag Yojana, UP BOCW

योजना का नामउप श्रम विभाग योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
डिपार्टमेंटश्रम विभाग, उत्तर प्रदेश
ऑफिसियल वेबसाइट upbocw.in , uplabour.gov.in
आवेदन की स्थितियहाँ क्लिक करें
लाभार्थीउत्तर प्रदेश श्रमिक, लेबर और वर्कर
उप श्रम विभाग योजना की जानकारी

Keywords : , , , , , , , ,
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author