मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना हेल्पलाइन नंबर उत्तर प्रदेश | स्वरोजगार योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Up | Up Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Apply Online | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना Uttar Pradesh | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शिकायत | मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना फॉर्म Pdf | Up Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana Pdf Form | मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उत्तर प्रदेश 2023
देश में कोरोना वायरस के पांव पसारने के बाद से ही बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती ही जा रही है। उत्तर प्रदेश राज्य में है लाखों लोगों ने कोविड 19 के कारण अपना रोजगार तथा व्यावसायिक खो दिया है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार इस बात से भलीभांति परिचित है। राज्य सरकार चाहती है कि जल्द से जल्द इस बढ़ती हुई बेरोजगारी दर को कम किया जा सके। इसके लिए यूपी सरकार द्वारा समय-समय पर कई योजनाओं को लांच किया जाता है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना को लांच किया गया है जिसका नाम है यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023।
प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको इसी योजना के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। अपने आज के इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता नियम आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे। अगर आप भी यूपी राज्य के निवासी हैं तथा हाल ही में आपकी नौकरी छूट गई है या आप बेरोजगार हैं तो इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए आपको हमारा यह आर्टिकल अंत तक अवश्य ही पढ़ना होगा।
UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2023
जैसा कि इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि इसके माध्यम से राज्य सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देना चाहती है। यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत राज्य सरकार बेरोजगारों को 2500000 रुपए तक लोन देकर अपना खुद का व्यवसाय खोलने का मौका दे रही है। राज्य में जो भी युवा बेरोजगार हैं तथा नौकरी की तलाश कर रहे हैं या अपना कोई काम धंधा खोलना चाहते हैं तो इस योजना के अंतर्गत आवेदन करके लोन ले सकते हैं। योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको बस अपना आवेदन पत्र हमारे इस आर्टिकल में बताए गए प्रक्रिया के अनुसार जमा करना होगा।
आपको बताते चलें किस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को दो कार्य क्षेत्रों में विभाजित किया गया है। यह दोनों क्षेत्र है उद्योग क्षेत्र तथा सेवा क्षेत्र। राज्य सरकार द्वारा दोनों ही क्षेत्रों के लिए अलग-अलग लोन राशि स्वीकृत की गई है। यदि आप उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप 2500000 रुपए तक प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप सेवा क्षेत्र के लिए ऋण आवेदन कर रहे हैं तो आप को अधिकतम ₹1000000 तक का लोन प्राप्त हो सकता है। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा मनी सब्सिडी यानी सब्सिडी राशि भी प्रदान की जाएगी।
दोनों क्षेत्रों के स्वरोजगार के लिए राज्य सरकार द्वारा 25% की सब्सिडी राशि प्रदान की जाएगी। यह राशि उस दशा में दी जाएगी अगर उद्योग क्षेत्र में खोले गए स्वरोजगार की लागत में 25% सब्सिडी राशि ₹680000 से कम हो तथा सेवा क्षेत्र में खोले गए स्वरोजगार की लागत का 25%, ₹250000 से कम है। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन करने के बाद यह सब्सिडी राशि सरकार द्वारा दी जाएगी। आइए अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इस योजना से संबंधित अन्य जानकारियां जैसे आवश्यक दस्तावेज तथा पात्रता नियम आदि की विस्तार पूर्वक बताते हैं।
Objectives of UP CM Youth Self-Employment Scheme 2023
इस योजना को शुरू करके राज्य सरकार चाहती है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की दर को जल्द से जल्द कम किया जा सके। जैसा कि हम सभी जानते हैं हमारे देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश ही है जहां सबसे ज्यादा जनसंख्या निवास करती है। हाल ही में कोरोना वायरस के कारण लगे देश में लॉकडाउन की वजह से कई नागरिकों ने अपना रोजगार खो दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार यह चाहती है कि इस योजना के जरिए काबिल युवाओं को लोन देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत लोन राशि प्राप्त करके आप खुद का अपना व्यवसाय को सकते हैं। जो भी बेरोजगार शिक्षित युवा राज्य में नौकरी की तलाश कर रहे हैं या अपना रोजगार खोलना चाहते हैं तो यह उनके लिए सुनहरा अवसर है। राज्य सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा युवा अपना खुद का व्यवसाय खोलें तथा अन्य लोगों को भी नौकरियां प्रदान करें। इस योजना के माध्यम से युवाओं की तथा उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी ही साथ ही साथ राज्य की आर्थिक की स्थिति में भी सुधार आएगा।
यूपी सीएम युवा स्वरोजगार योजना 2023 के जरिए लोन प्राप्त करके राज्य के युवा अपने अनुभव तथा अपनी शिक्षा के अनुसार अपना रोजगार खोल पाएंगे। इसके जरिए उनकी अपने मासिक आमदनी तो शुरू होगी ही साथ साथ हुए अपने क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी नौकरी दे पाएंगे। इससे वह अपना आर्थिक विकास तो करेंगे ही साथ साथ अन्य युवाओं को अपने व्यवसाय में जोड़ कर राज्य सरकार की बेरोजगारी से लड़ने में मदद भी करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा यह ऐलान किया गया है अतः सभी विभागों को यह निर्देश दिया गया है कि इस योजना के अंतर्गत जल्द से जल्द सभी बेरोजगार युवाओं को ऋण प्रदान किया जाए।
Eligibility for UP CM Swarojgar Yojana 2023
अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तथा काफी समय से बेरोजगार हैं तो यह सही समय है अपना रोजगार शुरू करने का। इस योजना के अंतर्गत आप फोन लेकर खुद का रोजगार शुरु कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पहले आपको निम्नलिखित पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।
- सबसे पहला नियम तो यह है कि आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक किसी रोजगार, कंपनी, विभाग या व्यापार के अंतर्गत कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति योजना के लिए आवेदन करना चाहता है वह राज्य सरकार द्वारा अन्य किसी स्वरोजगार योजना के अंतर्गत आवेदन नहीं कर सकता है।
- जो व्यक्ति आवेदन करना चाहता है उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक तथा 40 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- जो व्यक्ति इस योजना के लिए आवेदन करना चाहता है उसके ऊपर किसी भी बैंक का कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए।
- अगर इसी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी अन्य योजना का लाभ ले रहा है तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
- आवेदक का हाई स्कूल कक्षा पास होना आवश्यक है। उसके पास कक्षा दसवीं पास के सभी दस्तावेज मौजूद होना आवश्यक है।
- अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।
✓ आवश्यक सूचना = उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत अनुसूचित जाति / जनजाति (SC/ST) तथा अन्य आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को 21% का आरक्षण दिया जाएगा।
Docs for UP Mukhymantri Yuva Swarojgar Yojana 2023
अब तक ऊपर दी गई जानकारी से आप यह जाने गए होंगे कि यह योजना कितने लाभकारी है। अब अगर आप इस यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित दस्तावेजों को आवेदन पत्र के साथ जमा करना होगा।
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बैंक अकाउंट की पासबुक की कॉपी
- बीपीएल राशन कार्ड की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की कॉपी
- स्कूल या कॉलेज द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड यहां ड्राइविंग लाइसेंस
- आयु या जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- 10 अंकों का सक्रिय मोबाइल नंबर
- आवेदक की हालिया ली गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर
UP Yuva Swarojgar Yojana 2023 Online Registration
अब तक आप ऊपर दी गई जानकारी से इस योजना के बारे में सब कुछ जान चुके होंगे। अगर अब आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इस भाग में हम प्रक्रिया प्रदान कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना 2023 के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रक्रिया नीचे दी गई है।
- अगर आप भी लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट लिंक http://www.diupmsme.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना”विकल्प पर क्लिक करना है।
- ऊपर बताए गए विकल्प पर क्लिक करने के बाद अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा जहां आपको लॉगिन करना है।
- अगर आपके पास लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड नहीं है तो आपको “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- उपरोक्त विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- यहां आपको अपनी प्रोफाइल रजिस्टर करनी पड़ेगी तथा उसके बाद लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड लेना होगा।
- अपना यूज़र आईडी पता पासवर्ड लेने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर फिर से जाकर लॉग इन करना होगा।
- अब आपको डैशबोर्ड में जाना होगा तथा “मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना आवेदन पत्र” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारियां बनी होगी।
- पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद आपको इसे ऑनलाइन ही जमा कर देना है।
तो इस प्रकार आप यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। आपको इस बात का अवश्य ही ध्यान रखना होगा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद रसीद अवश्य ले लें। इस रसीद में आपका एप्लीकेशन नंबर दिया हुआ होगा जिसके जरिए आप अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
UP CM Youth Self-Employment Scheme 2023 Helpline
इस योजना से जुड़ी है अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विभाग के पते पर संपर्क कर सकते हैं या विभाग के अधिकारियों को सीधे कॉल कर सकते हैं।
- कार्यालय का पता – उद्योग एवं उद्यम निदेशालय, संवर्धन, ग्रांड ट्रंक रोड, कानपुर, उत्तर प्रदेश
- टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 0512-2218401, 2234956, 2219166
- आधिकारिक वेबसाइट – https://www.diupmsme.upsdc.gov.in/
- पंजीकरण लिंक – http://www.diupmsme.upsdc.gov.in/
TalkShubh.Com पर आने के लिए आपका धन्यवाद्। अगर यह जानकारी आपको पसंद आई तो इसे शेयर जरूर करें।