यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं पर आप नहीं जानते हैं की शेयर मार्केट कैसे सीखे, तो हम आपको इसके बारे मे यहाँ बता रहे हैं । पर पहले हम आपको यह बता देना चाहते हैं की यह कोई फाइनैन्शल अड्वाइस नहीं है यानि की यहाँ बताए किसी भी जानकारी पर आपको आँख बंद करके भरोसा नहीं करना है । आपको यह सिर्फ एक इनफार्मेशन की तरह लेना है और खुद से रिसर्च करने के बाद ही शेयर मार्केट मे कोई भी पैसा इन्वेस्ट करना है । हम किसी आर्थिक नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेते हैं और । अब हम जानेंगे की शेयर मार्केट कैसे सीखे और कैसे ट्रैडिंग या इनवेस्टमेंट करना सीखें ।
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
शेयर मार्केट मे पैसा लगाने या उससे मुनाफा कमाने मे अक्सर लोग अपना नुकसान कर लेते हैं । इसकी वजह है समझ और रिसर्च की कमी । आज हम आपको बता रहे हैं की आप पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट कैसे सीख सकते हैं ।
- शेयर मार्केट की किताबें पढ़ें
किसी भी नए चीज को सीखने का सबसे अच्छा श्रोत होता है किताबें पढ़ना । यदि आप शेयर मार्केट मे ट्रैडिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले बढ़िया इनवेस्टमेंट एक्स्पर्ट्स की लिखी किताबें पढ़नी चाहिए । निफ्टी या सेंसेक्स स्टॉक ट्रैडिंग करने के लिए आपको एक्सपर्ट जैसे की वारेन बफै, पीटर लिन्च , चार्ली मुंगेर जैसे लोगों के अड्वाइस को फॉलो करना चाहिए । The Intelligent Investor नाम की किताब काफी लोकप्रिय भी है और बड़े बड़े इन्वेस्टर ने इसको रिकमेंड भी किया है । यदि आप शेयर मार्केट सीखना चाहते हैं तो पहली किताब जो आपको पढ़ लेनी चाहिए वह यही है ।
- किसी बड़े इन्वेस्टर को फॉलो करें
बड़े इन्वेस्टर से हमारा मतलब वैसे पुराने और एक्सपर्ट लोगों से हैं जो इतिहास के सबसे अच्छे इन्वेस्टर साबित हुए हैं । कुछ नामी इन्वेस्टर हैं – Benjamin Graham, John Templeton, Thomas Rowe Price Jr. , John Neff, Jesse Livermore, Peter Lynch, Warren Buffett, Rakesh Jhunjhunwala, Radha Kishan Damani जैसे बड़े इन्वेस्टर से आप शेयर मार्केट कैसे सीखें इसकी जानकारी ले सकते हैं । हम फिर से यह बता दें की अंत मे आपको अपने सूझ बुझ और विवेक से ही पैसा कहीं भी लगाना चाहिए । दूसरे से सीखने को आप सीधा वैसा का वैसा आँख बांध कर यदि पैसा लगाएंगे तो शेयर मार्केट मे नुकसान होने की जिम्मेदारी आपकी अपनी होगी ।
- वर्चुअल कैश से ट्रैडिंग करें
लगभग सभी स्टॉक ट्रैडिंग ऐप आपको एक वर्चुअल ट्रैडिंग करने का ऑप्शन देते हैं जहां आपको अपने पैसे नहीं डालने होते । आपको एक वर्चुअल वॉलेट मिलता है जिसमे वर्चुअल कैश होता है । आप वहाँ प्रैक्टिस कर सकते हैं और ट्रैडिंग सीख सकते हैं । इसके बाद आपको जब ऐसा लगे की आप वर्चुअल ट्रैडिंग से पैसा कमाने लगे हैं तब आप छोटे अमाउन्ट से असली ट्रैडिंग शुरू कर सकते हैं । इससे आपको शेयर मार्केट ट्रैडिंग सीखने मे मदद मिलेगी ।
- ऑनलाइन फ्री स्टॉक मार्केट इनवेस्टमेंट कोर्स करें
आज के दौर मे इंटरनेट पर मुफ़्त मे बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है । स्टॉक मार्केट कोर्स के रूप मे भी फ्री कोर्स इंटरनेट पर आसानी से मिल जाएंगे । ऐसे ही कुछ फ्री ट्रैडिंग कोर्स करें और स्टॉक मार्केट सीखें । हालांकि हम आपको एक से ज्यादा कोर्स करने की सलाह देंगे ताकि आप किसी गलत टूटर के चक्कर मे पड़कर अपना नुकसान न करें ।
- अपने देश के शेयर मार्केट से जुड़ी रिसर्च करें
आपको चाहिए की आप अपने देश के शेयर मार्केट , खास कर सेंसेक्स या निफ्टी के ऐतिहासिक डाटा का विश्लेषण करें ताकि आपको यह पता चलें की कैसी कैसी स्थिति मे शेयर मार्केट आ सकता है । आपको पढ़ना चाहिए की कब शेयर मार्केट मे कौन की गतिविधि किस कारण से होती है । क्यू कोई कंपनी काफी बढ़िया मुनाफा देती है और क्यू कोई स्टॉक क्रैश कर जाता है । शेयर मार्केट सीखने के लिए रिसर्च करना बहुत जरूरी है ।
शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सी किताबें पढ़ें ?
यदि आप शेयर मार्केट ट्रैडिंग की बढ़िया जानकारी चाहते हैं तो आपको यहाँ दिए गए किताबों से सीखना चाहिए । आपको इन किताबों मे दिए गए तरीकों को वर्चुअल वॉलेट से ट्राइ करना चाहिए और उसके बाद उसके हिसाब से आपको अपनी असली ट्रैडिंग करनी चाहिए ।
हम आपको शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे बेस्ट किताबों की एक सूची दे रहे हैं –
- The Intelligent Investor by Benjamin Graham
- One Up On Wall Street by Peter Lynch
- Rich Dad Poor Dad by Robert Kiyosaki
- Common Stocks and Uncommon Profits by Philip Arthur Fisher
- Bulls, Bears and Other Beasts by Santosh Nair
- The Alchemy of Finance by George Soros
- Reminiscences of a Stock Operator by Edwin Lefevre
- The Psychology of Money by Morgan Housel
- Market Wizards by Jack D. Schwager
- A Beginner’s Guide to the Stock Market by Matthew R. Kratter
यह कुछ किताबें है जो हमारे हिसाब से स्टॉक मार्केट सीखने वाले लोगों के बहुत काम आ सकती है । इनमे आपको स्टॉक मार्केट से जुड़े टर्म्स की जानकारी और साथ ही इतिहास के खास स्टॉक मार्केट से जुड़े घटनाओं का विवरण है ।
यदि आप शेयर मार्केट मे ट्रैडिंग सीखना चाहते हैं तो आप Zerodha Varsity नाम की फ्री लर्निंग कोर्स का भी इस्तेमाल करें । जेरोधा की फ्री स्टॉक मार्केट कोर्स ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।