जन धन योजना लिस्ट देखें – हाल में ही मोदी सरकार ने हर खाते में ५०० रूपये डाले है। ये खाते जन धन खाते थे और महिलाओं के खाते में ही पांस सौ रूपये आये हैं। साथ ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की अन्य कई योजनाएं है जिनके पैसे जन धन खातों में आते हैं। ग्रामीण आवास योजना लिस्ट देखें।
आज जानेंगे की प्रधान मंत्री जन धन योजना के अंतर्गत किसको पांच सौ रूपये मिले है , उन प्रधान मंत्री जन धन खाता की लिस्ट कैसे देख सकते हैं ?
ध्यान रहे की गोपनीयता के आधार पर कोई भी सभी जन धन योजना लाभार्थियों की लिस्ट नहीं देख सकता है। पर अगर वह खाता किसी योजना के लाभार्थी के बैंक अकाउंट के रूप में दर्ज़ है , तो किसी भी लाभार्थी लिस्ट में उस जनधन खाते की लिस्ट निकल जाएगी।
इ लाभार्थी भुगतान स्थिति यहाँ देखें।
Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana Beneficiary List 2023 – pmjdy.gov.in
https://www.pmjdy.gov.in/ के ऑफिसियल वेबसाइट पर जनधन योजना बेनेफिशरी लिस्ट इस प्रकार से है –
- पब्लिक सेक्टर बैंक में कुल 30.33 करोड़ जन धन योजना धारक हैं।
- ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक में कुल 6.54 करोड़ जन धन योजना धारक हैं।
- प्राइवेट सेक्टर बैंक में कुल 1.25 करोड़ जन धन योजना धारक हैं।
जन धन खाता धारकों की आधिकारिक जानकारी यहाँ मिलेगी।
How to check Jan Dhan Yojana List 2023?
पं जन धन योजना लिस्ट 2023 के खाता धारकों की लिस्ट इस प्रकार है –
- जन धन योजना धारक लिस्ट में हर महिला के खाते में तीन महीने तक पांच सौ रूपये भेजे जायेंगे।
- जिनका खाता किसी भी ग्रामीण क्षेत्रीय बैंक , पब्लिक सेक्टर बैंक या प्राइवेट सेक्टर बैंक में पीएम जन धन योजना धारक सूची में है , उनको पैसा मिलेगा।
- जिनका जन धन खाता आधार कार्ड से लिंक है उनको जन धन योजना धारक लिस्ट में रखा गया है।
- जिनका जन धन योजना SBI अकाउंट मोबाइल नंबर से लिंक है उनको भी pmjdy धारक लिस्ट में शामिल किया गया है।

अगर आपका अकाउंट भी ऊपर दिए गए सूची में से एक है , तो आप अपने खाते का बैलेंस चेक करे। हो सकता है आपको पीएम जन धन योजना लिस्ट में शामिल किया गया होगा।
Benefits List of Jan Dhan Yojana Beneficiary
प्रधान मंत्री जन धन योजना लिस्ट के खाता धारकों के लिए यह लाभ निश्चित है –
- पीएम जन धन योजना में जमा पैसे पर ब्याज मिलता है।
- बारह लाख रुपये का आकस्मिक बीमा कवर जन धन योजना धारको को मिलता है।
- जन धन योजना अकाउंट में कोई न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता नहीं है।
- पीएम जन धन योजना में लाभार्थी की मृत्यु पर 30,000 / – देय होता है।
- 6 महीने के लिए खाते के संतोषजनक संचालन के बाद जन धन खता धारकों को एक ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति दी जाएगी।
- मोदीजी के प्रधान मंत्री योजनाओ , पेंशन, बीमा उत्पादों तक पहुंच मिलेगी।
- पीएमजेडीवाई के तहत व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा के तहत पंजीकृत होता है। रुपे कार्ड के इस्तेमाल पर यह दावा पूर्ण होगा।
सोर्स – https://www.pmjdy.gov.in/scheme
Document for Jan Dhan Yojana beneficiary – pmjdy.gov.in
जिनको पं जन धन योजना लिस्ट में अपना नाम चाहिए हो , उनको यह दस्तावेज अकाउंट खोलने के समय जमा करना होगा। जन धन योजना के अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज ये हैं –
- पासपोर्ट,
- ड्राइविंग लाइसेंस,
- पैन कार्ड,
- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
- नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड,
- फोटो युक्त आधार कार्ड जिसमे आपका नाम , एड्रेस और जन्म तिथि हो
यह सारे दस्तावेज होने पर आपका नाम पं जन धन योजना लाभार्थी लिस्ट में जोड़ दिया जायेगा।
देखिये – बेरोजगारी भत्ता मिलेगा क्या ?
Prime Minister Jan Dhan Yojana Application Form – pmjdy.gov.in
जिनको भी अपना अकाउंट जन धन योजना में खोलना हो , वो अपने नज़दीकी जन धन सेवा केंद्र या बैंक के ब्रांच में जाकर पीएम जन धन योजना आवेदन पत्र जमा कर दे। आवेदन पत्र जमा करने के बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा। हाथों हाथ आपको जन धन योजना CIF नंबर प्रदान किया जायेगा। कभी कभी बैंक अकाउंट नंबर जानने के लिए आपको इंतज़ार करना पर सकता है।
*99*99# से आप जन धन योजना बैंक अकाउंट नंबर चेक कर सकते हैं।
जन धन खाता आवेदन पत्र डाउनलोड करे।
जन धन योजना लिस्ट अपडेट जून २०२० – नए नियम के अनुसार तीन महीने के पैसे सभी जन धन अकाउंट में भेज दिए गए हैं। कुल मिलाकर पंद्रह सौ रूपये जन धन योजना लिस्ट के खातों में भेजे गए हैं। पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। जन धन योजना भुगतान की स्थिति ऑनलाइन उपलब्ध है।
ravindra pandurag kale a/d.po momite vadgon
MERE JAN DHAN A/C ME KUCH LABH NHI MILA HAI
Sir,
Mera bhi jan dan acc ahi lekin usme pase nahi aye hai.
Please mujhe bhi iss yojna ka laabh dijiye.
Thanks.
Mera jandan ACCOUNT hay lekin usme pass nahe aye
Mujhe bhi koi laabh Nahi Mila Hai
Meri cakaut me peshe nhi asye hee
Nice