पीएफ नंबर की जांच करने के लिए आपको यूएएन मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। वहां आपको आपके पीएफ अकाउंट नंबर की जानकारी मिलेगी। यदि आप चाहे तो पीएफ कॉल नंबर या पीएफ UAN नंबर के माध्यम से ऑनलाइन पीएफ नंबर प्राप्त कर सकते हैं। हिंदी में इसकी जानकारी आज हम आपको देंगे। आज हम जानेंगे की पीएफ नंबर कैसे पता करे और ऑनलाइन यूएएन नंबर प्राप्त करने का क्या तरीका है। Check – ईपीएफ दावा स्थिति .
पीएफ नंबर कैसे प्राप्त करें – पीएफ नंबर की जांच ऑनलाइन
यदि आपके पास आपका epfo यूएएन नंबर है , तो आप UAN Member Portal पर जाकर अपना पीएफ नंबर निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको पहले लॉगिन करना होगा और मेंबर इंटरफ़ेस डैशबोर्ड में जाना होगा। उसके बाद आपको UAN Number से PF Number पता चल जायेगा।
ऑनलाइन पीएफ नंबर पता करना का तरीका
- सबसे पहले यूएन पोर्टल पर जाएँ।
- लॉगिन फॉर्म में अपना UAN number और पीएफ लॉगिन पासवर्ड डालें।
- इसके बाद व्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सर्विसेज में जाएँ।
- सर्विस हिस्ट्री का ऑप्शन खोलें।
- अगले पेज पर आपके पीएफ अकाउंट का लेखा जोखा मिलेगा।
- उसमे सर्विस इतिहास दिया होगा जहाँ पर आपका पीएफ नंबर प्राप्त हो जाएगा।
- तो दोस्तों इस तरीके से आप अपना पीएफ नंबर पता कर सकते हैं।
अपना पीएफ बैलेंस चेक करें यहाँ पर।
पीएफ नंबर की जानकारी हिंदी में – PF Account Number Details in Hindi
EPFO के हर व्यक्ति के प्रोविडेंट फण्ड का एक अकाउंट नंबर होता है। यह बैंक अकाउंट नंबर की तरह ही होता है। इसको हम पीएफ नंबर या ईपीएफ नंबर कहते हैं। पीएफ नंबर की जानकारी लेने के लिए आपके पास कई तरीके होते हैं। आप चाहते हैं तो ऑनलाइन पीएफ नंबर कैसे प्राप्त करें का तरीका ऊपर दिया गया है। साथ ही हिंदी में पीएफ नंबर की जानकारी के लिए आप कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

पीएफ नंबर कैसे मिलेगा ?
दोस्तों, जब भी आप किसी नए जगह काम करते हैं , तो वहां के एम्प्लायर द्वारा आपके लिए एक प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट निर्धारित किया जाता है। आपका पंजीकरण होने के बाद आपके सैलरी का 12% पीएफ अकाउंट में जाता है। उस पीएफ अकाउंट के खुल जाने पर आपको पीएफ नंबर मिल जाता है। इसमें सहभागिता दोनों की होती है। आधा पैसा आपको और आधा पैसा आपके एम्प्लायर को देना होता है।
PF Number – FAQ
EPFO में आपका प्रोविडेंट फण्ड अकाउंट खुलने पर आपको एक पीएफ नंबर या पीएफ अकाउंट नंबर मिलता है।
जी नहीं , UAN Number और PF Number दो तरह के अलग अलग नंबर होते हैं। जहाँ हर व्यक्ति का UAN Number हमेसा एक होता है , वही अलग अलग जगह काम करने पर उसका अलग पीएफ नंबर बनाया जाता है।
किसी भी व्यक्ति के EPFO पीएफ अकाउंट नंबर व पीएफ नंबर में ये सभी कोड होते हैं। State Code उसके राज्य का कोड होता है। Office Code कार्यालय के ब्रांच का कोड होता है। Establishment Code उस कम्पनी का कोड होता है जहाँ आप काम करते हैं। Extension Code आपके कार्य क्षेत्र का कोड होता है। Employee Code आपका कोड होता है जो हर कर्मचारी के लिए अलग अलग होता है।
Amitkumar