मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर कोई भी परिवार अपने राशन कार्ड पात्रता की जानकारी ले सकता है। इसके लिए NFSA पात्रता सूची 2023 या समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची लिस्ट बनायीं गयी है। समग्र राशन कार्ड वेबसाइट पर राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने की व्यवस्था है। इसकी मदद से आपको पता चलेगा की आपके परिवार के राशन कार्ड आवेदन के लिए क्या जरुरत है और आप किस राशन कार्ड – apl राशन कार्ड या bpl राशन कार्ड की श्रेणी में आते हैं। समग्र पोर्टल राशन कार्ड पात्रता पर्ची को एलिजिबिलिटी रिसिप्ट भी कहते हैं। राशन मित्र पोर्टल पर जाकर आप अपना खाद्यान पर्ची देख सकते हैं । UP Ration Card Online Apply.
यहाँ राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करे और देखें।
समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची देखना है 2023
यदि आपको NFSA राशन कार्ड पात्रता पर्ची 2023 या एलिजिबिलिटी रिसीप्ट देखना है और आपके पास मध्य प्रदेश परिवार की समग्र आईडी होनी चाहिए। इस समग्र पोर्टल के आईडी से ही आप NFSA samagra gov in पर लॉगिन कर सकते हैं और राशन मित्र पोर्टल पर समग्र पात्रता पर्ची देख सकते हैं। बीपीएल राशन पात्रता पर्ची के लिए समग्र आईडी का होना जरुरी है। बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2023 देखिये।
मध्य प्रदेश राशन कार्ड पात्रता पर्ची कैसे देखे ?
- सबसे पहले स्टेट फ़ूड सिक्योरिटी पोर्टल , मध्य प्रदेश की वेबसाइट पर जाएँ।
- http://nfsa.samagra.gov.in/Default.aspx पर nfsa samagra portal खोले।
- खाद्य सामग्री के लिए पात्रता पर्ची 2023 डाउनलोड वाले लिंक पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर समग्र गॉव इन लॉगिन पेज खुलेगा।
- वहां से आप अपनी राशन कार्ड पात्रता पर्ची देख सकते हैं।
nfsa राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करे
- राशन कार्ड समग्र पोर्टल पर जाए।
- समग्र गॉव इन लॉगिन पेज खोले।
- वहां पर अपनी समग्र आईडी डाले।
- समग्र परिवार आई डी डालकर जिस महीने की राशन पर्ची डाउनलोड करनी है वो महीना चुने।
- वेरिफिकेशन कोड डालें और एन एफ एस ए पात्रता पर्ची डाउनलोड करें।
राशन कार्ड पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे।
बीपीएल राशन कार्ड पात्रता सूची 2023
आप अपनी पात्रता सूची में अपना नाम देखने के लिए उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट का उपयोग भी कर सकते हैं। https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर राशन कार्ड पात्रता सूची अपलोड की जाती है। वहां पर आप अपना नाम पात्रता सूची में देख सकते हैं।
NFSA राशन कार्ड पात्रता सूची
- सबसे पहले आपूर्ति पोर्टल (fcs up gov in) पर जाएँ।
- https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर क्लिक करके खाद्य विभाग की वेबसाइट खोले।
- एन. एफ. एस. ए. की पात्रता सूची में खोजें के लिंक पर क्लिक करे।
- https://nfsa.up.gov.in/Food/citizen/NFSASearch.aspx पेज पर जाएँ।
- वहां राशन कार्ड नंबर से पात्रता सूची डाउनलोड कर सकते हैं।
nfsa up gov in पात्रता सूची देखने के लिए यहाँ जाएँ।
पात्रता पर्ची राशन मित्र पोर्टल पर कैसे देखें
समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची देखना है 2023 – नए मध्य प्रदेश राशन मित्र पोर्टल पर ऑनलाइन पात्रता पर्ची देखने के लिए नई सुविधा जारी की गई है । इसके लिए आपको अब पुराने तरीके की जगह यहाँ बताया गया नया तरीका इस्तेमाल करना होगा । नए राशन कार्ड पात्रता पर्ची देखने के लिए अब आपको NFSA पोर्टल की जगह राशन मित्र पोर्टल पर जाना होगा । यहाँ जानिए की समग्र पोर्टल राशन कार्ड पात्रता पर्ची ऑनलाइन देखना है तो क्या करें –
- आपको सबसे पहले http://nfsa.samagra.gov.in/ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
- वहाँ आपको State Food Security Portal, Madhya Pradesh या फिर राज्य खाद्य सुरक्षा पोर्टल, मध्य प्रदेश की अफिशल वेबसाईट दिखेगी ।
- उस पोर्टल पर आपको Modules ऑप्शन खोजना है और उसपर क्लिक कर देना है ।
- मॉडुलस ऑप्शन पर जाने के बाद आपको वहाँ तीन ऑप्शन दिखेंगे – राशन मित्र पोर्टल , POS मशीन शिकायत प्रबंधन, और सेटिंग्स।
- आपको Modules के लिंक के अंदर राशन मित्र पोर्टल के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने पात्रता पर्ची की वेबसाईट https://rationmitra.nic.in/ खुल जाएगी । यहीं से आपको मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल का पात्रता पर्ची देखना है ।
- अगले पेज पर आपको ये ऑप्शन दिखेगा – हितग्राही प्रबंधन हेतु पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी के लिए निर्देश / पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन
- अब आपको उसमे 6 नंबर का ऑप्शन यानि की पात्रता पर्ची पब्लिक डोमैन से डाउनलोड करें(वर्तमान माह मे जारी) के ऑप्शन को क्लिक करना है ।
- इस ऑप्शन मे जाने के बाद आपके सामने पात्रता पर्ची प्रबंधन प्रणाली / electronic Ration Card Management System (e-RCMS) का पेज खुलेगा ।
- उस पेज पर आपको “खधान सुरक्षा पर्ची प्राप्त करें (पाब्लिक डोमैन)” का एक फॉर्म मिलेगा जिसकी मदद से आप पात्रता पर्ची देख सकते हैं ।
- वहाँ पर अपने डिस्ट्रिक्ट का चुनाव करें ।
- फिर लोकल बॉडी चुनें और अपनी Family ID डालें ।
- मेम्बर आईडी और मोबाईल नंबर डालकर आप अपना पात्रता पर्ची निकाल सकते हैं ।
तो दोस्तों मध्य प्रदेश मे रहने वाले सभी नागरिक इस बताए गए नियम से 2023 मे समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची देख सकते हैं ।

M Ration Mitra – खधान सुरक्षा पर्ची प्राप्त करें
खाद्यान सुरक्षा पर्ची देखने के लिए पात्रता पर्ची प्रबंधन प्रणाली / electronic Ration Card Management System (e-RCMS) के वेबसाईट पर जाएं । राशन मित्र के वेबसाईट पर आपको एक पेज मिलता है जिसपर लिखा होता है की पात्रता पर्ची प्राप्त करें । उस फॉर्म मे आपको ऊपर दिए गए तरीके से जानकारी भरें । वहाँ आपको डिस्ट्रिक्ट , लोकल बॉडी, फॅमिली आईडी , मेम्बर आईडी , मोबाईल नंबर डालें और परिवार की पात्रता पर्ची संबंधी जानकारी प्राप्त करें ।
Ration Card Patrata Suchi – FAQ
पात्रता पर्ची राशन कार्ड एलिजिब्लिटी लिस्ट है। इसमें आपके परिवार के समग्र nfsa की पात्रता सूची होती है। आप उस पर्ची से अपनी परिवार के राशन कार्ड की जानकारी ले सकते हैं।
पात्रता सूची उन परिवारों की लिस्ट होती है जिनका नाम राशन कार्ड लाभार्थी सूची में जोड़ा जा चूका है। जिनका आवेदन बीपीएल कार्ड के लिए स्वीकार हो जाता है उनको राशन कार्ड पात्रता सूची में ऐड कर दिया जाता है।
NFSA का मतलब है राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम। इसके अंतर्गत गरीब परिवारों को न्यूनतम राशि में खाद्य सामग्री और राशन उपलब्ध कराया जाता है।
Tasman card ki parci
982646****
32275622
Mithilesh Sharma46354799 Sar Meri Khandan parchi Abhi Tak Nahi I hai
909832****
Patrata parchi ke liye thanks . best website ever !
Ration card gum gya hai to kaise dusra nikale