महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि पम्प योजना या MUKHYAMANTRI SAUR KRUSHI PUMP स्कीम चलायी गयी है। इस योजना में किसानो को बिजली से चलने वाले पंप की जगह सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप दिए जायेंगे। यहाँ आप सौर कृषी पंप योजना एप्लीकेशन फॉर्म और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही इसमें क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे और एलिजिब्लिटी क्या है , वो भी यहाँ बताया जा रहा है।
- MUKHYAMANTRI SAUR KRISHI PUMP YOJANA MAHARASHTRA
- Atal Saur Krishi Pump Yojana – Maharashtra Solar Pump Scheme
- Maharashtra Solar Pump Yojana 2023 Benefits
- सौर कृषि योजना एलिजिब्लिटी इन हिंदी – पात्रता सूची 2023
- Maharashtra Saur Krishi Pump Scheme – Documents Required
- Maharashtra Saur Krishi Pump Yojana Online Application Form – आवेदन कैसे करे ?
- MSEDCL Application Status Check – आवेदन की स्थिति देखें
- About Mukyamantri Saur Krishi Pump Yojana
MUKHYAMANTRI SAUR KRISHI PUMP YOJANA MAHARASHTRA
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना में सरकार नए पंप लगाने के लिए सब्सिडी देगी। या सब्सिडी उनको मिलेगी जो महाराष्ट्र में खेती करते हैं और उनके पास अपना बिजली पंप नहीं है। यह सोलर पंप सिंचाई के इस्तेमाल में आते हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पंप देने का निर्णय एक सार्थक कदम है। इस योजना में पुराने बिजली से चलने वाले सिंचाई पंप का बदलाव होगा। इनके जगह नए सौर्य ऊर्जा वाले पंप लगाए जायेंगे।
Atal Saur Krishi Pump Yojana – Maharashtra Solar Pump Scheme
महाराष्ट्र के सोलर पंप स्कीम को अटल कृषि पंप योजना भी कहा जाता है। राज्य में इसी योजना का नामकरण किया गया है। इस योजना में अगले साल तक लगभग 1 लाख सिंचाई पंप किसानों के लिए लगेंगे। पंप योजना लभार्थियों की सूची बना कर उन्हें इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लाभ यहाँ हम आपको बता रहे हैं।
Maharashtra Solar Pump Yojana 2023 Benefits
मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना के लाभ बहुत हैं। यहाँ हम इसकी सूची यानि लिस्ट दे रहे हैं –
- किसान जो महाराष्ट्र में रहे हैं उनको इस योजना का लाभ मिलेगा।
- तीन हॉर्स पावर से लेकर पांच हॉर्स पावर तक के पंप आपको भेजे जायेंगे।
- अटल सोलर कृषि पंप योजना में कुल १ लाख सोलर पंप वितरित किये जायेंगे।
- यह सोलर पंप महाराष्ट्र सोलर पम्प योजना के तीन चरण में वितरित होंगे।
- सोलर पंप योजना 2023 का लाभ उनको नहीं मिलेगा जिनके पास पहले से बिजली वाला सिंचाई पंप है।
- सौर कृषि पंप योजना का लाभ सरकार को भी होगा और बिजली की खपत काम होगी।
- pollution कमेगा और एनवायरनमेंट को लाभ होगा।
- महाराष्ट्र किसान पम्प स्कीम से सब्सिडी का लोड कम होगा।
एक अन्य योजना मुख्यमंत्री सौर कृषी वाहिनी योजना के अन्तर्गत किसानो को पंप के लिए बिजली दी जाएगी। इसे कृषि सौर ऊर्जा योजना भी कहा जाता है !
सौर कृषि योजना एलिजिब्लिटी इन हिंदी – पात्रता सूची 2023
मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना की पात्रता इस प्रकार है –
- सोलर एजी पंप योजना का लाभ उनको मिलेगा जिनके खेत में पानी का श्रोत निर्धारित है।
- जो किसान बिजली का इस्तेमाल नहीं करते है वो इस योजना के पात्र हैं।
- जो किसान आम क्षेत्र से बाहर खेती करते हैं और जनजातीय किसान है ,उनको अटल कृषि पंप योजना का लाभ मिलेगा।
- जहाँ पर बिजली नहीं है उन सभी गांवों में सौर पंप योजना का लाभ दिया जायेगा।
Maharashtra Saur Krishi Pump Scheme – Documents Required
मुख्यमंत्री सौर कृषि योजना महाराष्ट्र सरकार के आवेदन के लिए आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ेंगे –
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- आवासीय या residential सर्टिफिकेट
- खेत के खतौनी या भूलेख
- बैंक खाते का फोटोकॉपी
- किसान का मोबाइल नंबर
- फोटो
- Paid Pending AG Connection Consumer Details
- Address of Agricultural Land where pump is to be installed ( as per the 7/12 Extract)
- 7/12 Extract
- NOC on Stamp paper of Rs.200/-
- NOC from concern department in case of dark water shed area only
- SC/ST Certificate
ऊपर दिए दस्तावेज जमा करने पर सौर कृषि योजना के लिए आपका पंजीकरण होगा।
Maharashtra Saur Krishi Pump Yojana Online Application Form – आवेदन कैसे करे ?
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे –
- https://www.mahadiscom.in/solar/index.html पर क्लिक करें।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- Beneficiary Services या लाभार्थी सेवा के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वहां आपको नए पंजीकरण की सुविधा मिलेगी जिसे न्यू रजिस्ट्रेशन भी कहते हैं।
- Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd. Online Application Form for Off-grid Solar Agriculture Pump for Paid Pending / New Connection Consumer (Format-A1) का फॉर्म खोलें।
- Paid Pending AG Connection Consumer Details की जानकारी डालें।
- Details of Applicant and Location की जानकारी फॉर्म में भरे।
- सौर ऊर्जा पंप योजना के आवेदन के लिए Nearest MSEDCL Consumer Number(where pump is to be installed) चुने।
- कृषि पंप योजना के आवेदक का Details of Applicant Residential Address & Location डालें।
- ये सभी जानकारी डालने के बाद आपको डॉक्यूमेंट अपलोड करने है।
- फॉर्म जमा करें और ऑनलाइन अप्लाई कर दे।
आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://offgridagsolarpump.mahadiscom.in/AGSolarPump/AGSolarPump?uiActionName=getA1FormNEW
MSEDCL Application Status Check – आवेदन की स्थिति देखें
आप मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना आवेदन की स्थिति या पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए यहाँ तरीका का इस्तेमाल करें –
- https://offgridagsolarpump.mahadiscom.in/AGSolarPump/AGSolarPump?uiActionName=trackA1FormStatus पर जाएँ।
- Search by Beneficiary ID के ऑप्शन में जाएँ।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।
- सर्च बटन पर क्लिक करें और सौर कृषि पंप योजना एप्लीकेशन स्टेटस चेक करें।
About Mukyamantri Saur Krishi Pump Yojana
Name of Scheme | Mukyamantri Saur Krishi Pump Yojana |
Official Website | Click here to visit |
Eligibility Criteria | Click here |
Application | Click here |
Bank Details for Refund | Click here |
Bank Details Entry For Excess Amount Paid | Click here |
JSR Rejected Application Refund Status | Click here |