Manav Sampada UP – मानव सम्पदा पर सर्विस बुक कैसे देखें

Manav Sampada Service Book – भारत के सभी राज्य जैसे यूपी (उत्तर प्रदेश), हप (हिमाचल प्रदेश) और अन्य राज्य में मानव सम्पदा पोर्टल है जहां आप अपना इ पासबुक या सर्विस बुक पासबुक देख सकते हैं। एम्प्लायर सर्विस बुक के नाम से यह ऑनलाइन सेवा सभी राज्यों में सभी राज्यों में उपलब्ध है। मानव सम्पदा सर्विस बुक के लिए आपको एम्प्लोयी कोड पता होना चाहिए। जानिये – how to check service book on Manav Sampada portal यहाँ पर हिंदी में। Check order me

इस सर्विस बुक को सर्विस बुक ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लोयी भी बोलते हैं।

UP मानव सम्पदा पोर्टल पर सर्विस बुक ऑनलाइन देखने का तरीका

कैसे देखें अपना उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट एम्प्लोयी सर्विस बुक ऑनलाइन ?
उप मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन service book देखने के लिए यह करें –

  1. ehrms.upsdc.gov.in पर जाएँ

  2. eHRMS लॉगिन में जाएँ

  3. डिपार्टमेंट का नाम चुने

  4. Directorate / Head Quarter चुने

  5. मानव सम्पदा User Id डालें

  6. मानव सम्पदा पासवर्ड लिखें

  7. लॉगिन बटन पर क्लिक करें और एम्प्लोयी डैशबोर्ड में जाएँ

  8. Employee Service Book Detail लिंक पर क्लिक करें

  9. अपना eHRMS कोड डालें

  10. फॉर्म 12 भरे और सर्विस बुक वेरिफिकेशन के लिए जमा करें

  11. इसके बाद मानव सम्पदा अपना सर्विस बुक देख पाएंगे

manav sampada service book UP

इस तरह से आप मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉगिन करें और डैशबोर्ड में अपना सर्विस बुक देखें। Click here to check Service Book online.

मानव सम्पदा हप सर्विस बुक – Manav Sampada HP Service Book

अगर आप हिमाचल प्रदेश में रहते हैं और अपना मानव सम्पदा हप सर्विस बुक देखना चाहते हैं , तो यहाँ बताये गए नियम का इस्तेमाल करें –

  1. admis.hp.nic.in पर जाएँ
  2. genpmis पोर्टल खोले
  3. एम्प्लोयी सर्च में जाएँ
  4. Search and View Employee e Service book फॉर्म खोले
  5. डिपार्टमेंट सेलेक्ट करें
  6. एम्प्लोयी कोड या नाम डालें
  7. डिस्ट्रिक्ट में पोस्ट किये गए एम्प्लोयी का नाम खोजें
  8. सर्च बटन पर क्लिक करें
  9. अपना मानव सम्पदा हप सर्विस बुक देख लें
manav sampada hp service book

यह तरीका सिर्फ हिमाचल प्रदेश में सर्विस बुक ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लोयी देखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। अन्य राज्यों में इसका इस्तेमाल नहीं होगा। देखने के लिए यहाँ जाएँ – http://admis.hp.nic.in/

मानव संपदा कार्मिक विवरण फॉर्म पीडीऍफ़

मानव सम्पदा मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए कार्मिक विवरण का फॉर्म आप यहाँ पीडीएफ में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कार्मिक का वर्तमान तैनाती विवरण और कार्मिक की व्यक्तिगत जानकारी भी देनी होती है।

मानव संपदा कार्मिक विवरण फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें – Download

मानव सम्पदा फॉर्म कैसे भरें ?

मानव सम्पदा फॉर्म भरने का तरीका यह है –

manav sampada form filling
  • मानव सम्पदा पोर्टल पर जाएँ
  • कार्मिक विवरण फॉर्म डाउनलोड करें
  • कार्मिक पंजीकरण विवरण डालें
  • कार्मिक के तैनाती की जानकारी दे
  • सर्विस की पर्सनल डिटेल डालें
  • अपना पूरा पता लिखें
  • सेवा प्रारम्भ करने की सुचना दें
  • शैक्षणिक विवरण डालें
  • अपना सेवा इतिहास यानी वर्किंग हिस्ट्री जमा करें
  • अपने अवकास का विवरण यानि लीव डिटेल्स डालें
  • अपने विरुद्ध हुए विभागीय कार्यवाही की जानकारी फॉर्म में भरे
  • कार्मिक नामांकन और पुरस्कार विवरण दें
  • हस्ताक्षर करें और अपना फॉर्म कर दें

इन नियम के हिसाब से आप मानव सम्पदा कार्मिक विवरण फॉर्म भर सकते हैं।

मानव सम्पदा फॉर्म की स्थिति कैसे चेक करें – Manav Sampada Form Status

मानव सम्पदा पर फॉर्म की स्थिति या स्टेटस चेक करने के लिए आपको यहाँ बताये तरीके का इस्तेमाल करना है –

  • मानव सम्पदा पोर्टल पर जाएँ
  • वहां Public Window ऑप्शन में जाएँ
  • Factsheet / P2 का ऑप्शन चुने
  • अगले पेज पर अपना मानव सम्पदा फॉर्म नंबर डालें
  • आपके फॉर्म स्टेटस का पता वहां चल जायेगा।

इस तरह से आप अपने मानव सम्पदा लीव एप्लीकेशन स्टेटस या फॉर्म स्टेटस को चेक कर सकते हैं। उस ऑप्शन में आपको PI Status चेक करने की सुविधा भी दी गयी है। सर्विस बुक के अलावा यह सेवाएं पर मानव सम्पदा पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

Check नरेगा लिस्ट

Manav Sampada Document Upload Problem

अगर आप मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने की कोशिश कर रहे हैं पर आपको कोई समस्या आ रही है , तो हम आपको बताएंगे की मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड किया जाता है।

How to upload documents in Manav Sampada?

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए आपको पहले लॉगिन करना होगा। eHRMS में लॉगिन करें और वहां अपने फॉर्म को जमा करें। इसके बाद आपको वहां Upload documents करने का ऑप्शन मिलेगा। जो डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना है उसकी एक कॉपी रखे जो JPG या PDF में होनी चाहिए। अपलोड बटन पर क्लिक करें।

  • Go to My Profile in eHRMS
  • Click on Upload Documents option
  • Choose document category.
  • Select educational document or other document
  • Select document type
  • Type issue date
  • Provide certificate number
  • Enter document’s description
  • In Document file option, click on Choose file
  • Select between Capture image, complete action, voice recorder and files
  • Click on files and then choose your manav sampada document
  • Click on Submit

Your form will get uploaded to Manav Sampada portal automatically.

Document upload is withheld for today meaning

मानव सम्पदा में कुछ दिनों से document upload is withheld for today का एरर आ रहा है। यदि आपको भी वैसी समस्या आ रही है तो आपको यह जानकारी पढ़नी चाहिए। हिंदी में इसका मतलब यह होता है कि दस्तावेज अपलोड करने की सुविधा अभी रोक दी गयी है। किसी तकनिकी समस्या के कारण ऐसा होता है। समस्या का निदान होने के बाद मानव सम्पदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट वापस शुरू हो जाएगी।


Keywords :
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author

3Comments

Add yours

Comments are closed.