Skip to content

indembminsk.in

India News Updates

Menu
  • Home
    • About
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Privacy Policy
    • DMCA
  • Services
  • News
  • Apps
  • Payment Status
  • Login Pages
  • EPF
  • Wiki
Menu

LeadsGuru Login, Registration, Business Plan and Money Making Method



Posted on February 28, 2023 by Shubham Agrawal

LeadsGuru Kya Hai ? – LeadsGuru एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म है। इस कंपनी शुरुआत अजय सिंह ने साल 2020 में की थी। यह Basically जयपुर की कंपनी है। यह कंपनी MSME ( Ministry Of Micro ,Small & Medium Enterprises ) के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। LeadsGuru एक ऑनलाइन स्किल कोर्स प्रदान करता है। इस कोर्स में ईमेल मार्केटिंग ,पर्सनल ब्रांडिंग ,सोशल मीडिया मार्केटिंग ,डिजिटल मार्केटिंग , ऑर्गेनिक लीड जेनेरशन आदि की जानकारी जाती है। यह Affiliate Marketing के जैसे काम करता है। इसमें कोर्स बेचने पर आपको कमीशन भी मिलता है। आप जिस कोर्स को खरीदते हैं ,केवल उसी को बेच सकते हैं। इन कोर्सेज पर आपको Active और Passive दोनों प्रकार से Income प्राप्त होता है। इस कोर्स से पैसे कमाने के लिए आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।

  • LeadsGuru Join Kaise Kare ?
  • LeadsGuru Login Kaise Kare?
  • LeadsGuru में KYC और बैंक जानकारी कैसे भरें ?
  • LeadsGuru से हम कितना पैसा कमा सकते हैं ?
  • LeadsGuru Course कितने प्रकार के हैं ?
  • LeadsGuru Business Plan क्या है ?
  • LeadsGuru Affiliate Marketing Commission Plan क्या है ?
  • LeadsGuru से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है ?
  • LeadsGuru Affiliate Link को कहाँ Promote करें ?
  • LeadsGuru Affiliate Link Kaise निकालें ?
  • LeadsGuru के फायदे
  • LeadsGuru के नुकसान

LeadsGuru Join Kaise Kare ?

LeadsGuru एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म है ,जिससे जुड़कर अलग-अलग प्रकार के कोर्स कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं। इस ेडिकेशनल प्लेटफार्म से जुड़ने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको LeadsGuru के आधिकारिक वेबसाइट (www.leadsguru.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको “Gets Started Now ” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे –
  1. Silver
  2. Gold
  3. Platinum
  • अब आप जिस कोर्स को खरीदना चाहते हैं ,उसके आगे Buy Now पर क्लिक करना होगा।
  • Buy Now पर क्लिक करते ही आपको एक फॉर्म प्राप्त होगा ,जिसमे आपको ध्यान से पूछी गई सब जानकारी जैसे -नाम ,whatsapp नंबर ,अकाउंट यूजर नेम ,पासवर्ड और ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी।
  • सब जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Terms & Conditions को Tick कर देना है।
  • इसके पाद आपको Place Order के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन अमाउंट pay कर देना है
  • पेमेंट करने के नाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाती है।
  • इस प्रकार आपकी Joining की प्रक्रिया पूरी हो जाती है।

LeadsGuru Login Kaise Kare?

LeadsGuru Login करने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का क्रमबद्ध रूप से पालन करना होगा।

Ads
  • लॉगिन करने के लिए आपको सबसे पहले LeadsGuru के आधिकारिक वेबसाइट (www.leadsguru.in) पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको राइट साइड में मेनू के बटन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको My Account पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाता है।
  • अब आपको अपना User Id और Password दर्ज कर देना है।
  • अब आपको Login पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आप लॉगिन कर सकते हैं।

LeadsGuru में KYC और बैंक जानकारी कैसे भरें ?

LeadsGuru में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपना KYC करना होता है और Bank Details भी दर्ज करना होता है। इसके लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • KYC करने के लिए आपको सबसे पहले LeadsGuru के आधिकारिक वेबसाइट (www.leadsguru.in) पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर जाकर आपको अपना User Id और Password दर्ज करके लॉगिन कर देना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
  • इस पेज पर आपको Affiliate Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • इसके बाद आपको Profile के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आगे आपको Payment Details के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको बैंक डिटेल्स में अपना अकाउंट नंबर ,IFSC कोड और ब्रांच का नाम दर्ज कर देना है और सेव कर देना है।
  • अब आपकी जानकारी सेव हो जाएगी और जब आप किसी कोर्स को Purchase करवाते हैं तो उसका कमीशन आपके खाते में आ जाएगा।

LeadsGuru से हम कितना पैसा कमा सकते हैं ?

LeadsGuru Affiliate Marketing के जैसे काम करता है। इसमें कोई Fixed Income नहीं है। इसमें Income Sell पर निर्भर करता है। आप इसके द्वारा 6538 रुपए से लेकर 7 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। यह एक Chain के कजैसे काम करता है। इसमें जैसे-जैसे लोगों की संख्या बढ़ेगी ,वैसे-वैसे आपको कमाई भी बढ़ती जाएगी। इसके द्वारा पैसा कामना थोड़ा मुश्किल है क्योकि इसके लिए बहुत मेहनत की आवश्यकता होती है और दूसरे व्यक्ति को अपनी बातों प्रभावित करने की भी जरुरत होती है। जब व्यक्ति आपकी बातों से संतुष्ट होगा तभी आपका कोर्स खरीदेगा।

LeadsGuru Course कितने प्रकार के हैं ?

LeadsGuru Educational Platform के अंतर्गत आपको तीन प्रकार के कोर्स प्राप्त होंगे :-

  1. Silver यह इस कंपनी का सबसे कम मूल्य पर बिकने वाला कोर्स है। इस कोर्स की कीमत मात्र 2229 रुपए है। इस कोर्स के अंतर्गत आप निम्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं –
  • Content Creation Mastery Course
  • Video Editing Mastery Course
  • Social Media Mastery Course By LeadsGuru
  • Advance Affiliate Marketing Mastery Course
  • Organic Affiliate Marketing Mastery Course
  • Up To 90% Commission On Every Referral
  • Valuable Bonuses
  • Instagram Growth Mastery Course
  1. Gold

इस कोर्स का मूल्य Silver कोर्स से थोड़ा ज्यादा होगा। इस कोर्स में आप Silver की भी सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर पाएंगे। यह कोर्स 4130 रुपए में उपलब्ध होगी। इसमें कुछ और सुविधा भी उपलब्ध होंगी। जैसे –

  • Facebook Ads Mastery Course
  • Sales Funnel Mastery Course
  • Advance Affiliate Marketing Course
  • Public Speaking Mastery Course
  • Spoken English Mastery Course
  • Communication Mastery Course
  • Email Marketing Mastery Course
  1. Platinum

Platinum कोर्स सबसे महंगा कोर्स है। यह कोर्स आपको 9997 रुपए में उपलब्ध होगी। इस कोर्स के अंदर आपको निम्नलिखित सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

  • 6 Silver Courses Free As A Bonus
  • Course Completion Certificate
  • Advance Copywriting Course
  • 8 Gold Courses Free As A Bonus
  • Upto 90% Commission On Every Sale
  • Institutional Digital Marketing Course

LeadsGuru Business Plan क्या है ?

LeadsGuru एक ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफार्म है। यह Affiliate Marketing के जैसे काम करता है। जब आप किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो इसके लिए आपको 90% तक का कमीशन दिया जाता है। LeadsGuru में दो प्रकार के काम आप कर सकते हैं -Course खरीदना और Course बेचना।

  1. कोर्स खरीदना

LeadsGuru के तहत आप तीन प्रकार के कोर्स खरीद सकते हैं। ये कोर्स हैं -Silver ,Gold और Platinum . जब आप किसी कोर्स को खरीदते हैं तो आपको इस पर परमिशन मिल जाता है और उसके बाद आपको Affiliate Id मिल जाता है। Affiliate Id मिलने पर आप दूसरे को कोर्स बेच भी सकते हैं

  1. कोर्स बेचना

आप LeadsGuru के द्वारा कोर्स बेच सकते हैं। कोर्स बेचने पर आपको कमीशन भी मिलता है। इसमें अलग-अलग कोर्स पर अलग-अलग कमीशन मिलता है। इसमें केवल दो लेवल तक ही पैसा कमा सकते हैं। इसमें Tier सिस्टम के रूप में काम होता है। Tier 1 में Direct Income होता है जबकि Tier 2 में Passive Income होता है। आप जिस प्लान को Purchase करते हैं ,केवल वही Plan बेच सकते हैं।

LeadsGuru Affiliate Marketing Commission Plan क्या है ?

LeadsGuru Affiliate Marketing के जैसे काम करता है। इसमें कोर्स खरीदने और बेचने पर आपको कमीशन मिलता है। यह Tier System के जैसे काम करता है। आपको Plan Purchase करने पर निम्नलिखित रूप से कमीशन प्राप्त होंगे।

Silver Course के लिए :- यदि आप Silver Course Purchase करते हैं तो आपको निम्न प्रकार से कमीशन प्राप्त होंगे।

Tier 1 :-Tier 1 में Silver कोर्स बेचने पर आपको डायरेक्ट कमीशन के रूप में 1503 रुपए प्राप्त होंगे।

Tier 2 :- इसमें आपको Passive रूप से कमीशन मिलता है। इसमें आप जब किसी व्यक्ति को सिल्वर कोर्स बेचते है और जब वह व्यक्ति किसी दूसरे को कोर्स बेचता है तो इस पर आपको भी कमीशन मिलता है। इसमें आपको 200 रुपए तक Passive Income के रूप में प्राप्त होता है।

Gold Course के लिए :- यदि आप Gold कोर्स बेचते हैं तो आपको निम्न प्रकार से कमीशन प्राप्त होता है।

Tier 1 – जब आप Gold कोर्स बेचते हैं तो आपको कमीशन के रुपए में 2701 रुपए मिलते है। यह आपका डायरेक्ट कमीशन होता है।

Tier 2 – Passive Commission के रूप में आपको 140 रुपए से 316 रुपए तक प्राप्त होते हैं।

Platinum Course के लिए :- Platinum कोर्स में आपको कमीशन निम्न रूप में प्राप्त होते हैं।

Tier 1 – जब आप Platinum कोर्स बेचते हैं तो आपको कमीशन के रुपए में 6538 रुपए मिलते है। यह आपका डायरेक्ट कमीशन होता है।

Tier 2 – Platinum Course में Passive Commission के रूप में 384 रुपए से 764 रुपए तक प्राप्त ही सकते हैं।

LeadsGuru से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है ?

यदि आप LeadsGuru से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निम्नलिखित चीजों की जरूरत होगी।

  • Mobile ,Computer या Laptop
  • Internet
  • कंप्यूटर का बेसिक Knowledge

LeadsGuru Affiliate Link को कहाँ Promote करें ?

आप LeadsGuru को Courses को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हैं। यदि उन्हें यह कोर्स पसंद आता है और वे Interested हैं तो वे इसे बेच भी सकते हैं। यदि आप इस कोर्स से satisfied हैं तो ही इस कोर्स को बेचें। आप Promotion के लिए Lead Generation भी कर सकते हैं। आप इस लिंक को किसी बड़े Social Media platform पर भी प्रमोट कर सकते हैं। आप कोर्स की जानकारी शेयर कर सकते हैं। जब सामने वाला व्यक्ति आपकी बात से संतुष्ट होगा तो यह कोर्स अवश्य ही खरीदेगा।

LeadsGuru Affiliate Link Kaise निकालें ?

LeadsGuru Affiliate Link निकालने के लिए आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा।

  • सबसे पहले आपको LedsGuru के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम प[आगे ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको Affiliate Account के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको Marketing का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। अब आपको इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने DropDown मेनू ओपन हो जाएगा। इसमें दिए गए Affiliate Link को आपको कॉपी कर लेना है।
  • कॉपी करने के बाद आप इस लिंक को जहां चाहे Paste कर सकते हैं।
  • इस लिंक के द्वारा जो व्ही व्यक्ति प्रोडक्ट Purchase करता है। तो उसका कमीशन 24 घंटे के भीतर आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है।

LeadsGuru के फायदे

LeadsGuru एक ऑनलाइन प्लेटफार्म है ,जो Affiliate Marketing के जैसे काम करता है। इससे जुड़ कर आप निम्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

  • ऑनलाइन होने के कारण आप घर बैठे काम कर सकते हैं।
  • इससे आपके traveling टाइम की बचत होती है।
  • इस काम को आप Full Time या Part Time दोनों प्रकार से कर सकते हैं।
  • इस काम को आप अपने सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
  • LedsGuru कोर्स में आपको कोर्स बेचने पर कमीशन मिलता है।
  • इस कोर्स को आप देश के किसी भी कोने में बेच सकते हैं।

LeadsGuru के नुकसान

LeadsGuru के तहत कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। इससे होने वाले नुकसान निम्न है।

  • LeadsGuru के साथ काम शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले पैसे खर्च करने होते हैं।
  • इस पर कोई Fixed Income नहीं है।
  • Income सेल पर निर्भर करता है।
  • Starting में आपको कोर्स बेचने के लिए लोगों को बहुत Convince करने की जरुरत होती है।
  • बिना काम किए आप पैसे नहीं कमा सकते हैं।

Related Posts:

  • Jio Partner Central: JioPos ऐप डाउनलोड, पंजीकरण,…
  • JIO Phone Movies Download Apps - जिओ फोन मे पिक्चर…
  • Shala Darpan Login - Staff Corner Login, School…
  • JIO Phone मे गाने डाउनलोड करें - जिओ फोन मे Mp3 गाने…
  • बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन - Appointment At Baal…
  • मनरेगा का नाम लिस्ट में जानने के लिए क्या करे?
  • पेट्रोल पम्प डीलरशिप आवेदन: पात्रता, जमीन, लगत व…
  • छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची 2023 | CG Ration Card List…
  • बिहार के Red Zone, Orange Zone, Green Zone Area…
  • Punjab Ration Card Apply Online - ePDS राशन कार्ड…
  • Bihar Fasal Bima Yojana Application Status 2023 -…
  • किसान कर्ज माफी लिस्ट 2023 UP - उत्तर प्रदेश Kisan…
  • India Post Agent Login - DOP Agent or Post Office…
  • doris.delhigovt.nic.in दिल्ली प्रॉपर्टी/संपत्ति…
  • घरेलू नौकरी चाहिए तो यह काम करें- Home Based Jobs
  • Rajasthan Patta Registration 2023 - E Panjiyan, IGRS…
  • मध्य प्रदेश रोजगार पंजीयन रजिस्ट्रेशन | MP Rojgar…
  • RTPS बिहार आय/जाति/अधिवास प्रमाण पत्र आवेदन, स्टेटस…
  • छत्तीसगढ़ रोजगार पंजीयन | CG Employment Exchange…
  • स्नैपचैट कैमरा कैसे डाउनलोड करें - Snapchat Download…

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.
  • Home
    • About
    • Contact Us
    • Terms and Conditions
    • Privacy Policy
    • DMCA
  • Services
  • News
  • Apps
  • Payment Status
  • Login Pages
  • EPF
  • Wiki

Protected by Copyscape
Disclaimer – We are reference and information website , not related directly to any government association. Do not post any personal details in comments here. Also, before using the contact information of any company/organization provided here, verify from the official website first. We strongly recommend you to not use any contact detail on our website for financial transactions. In case you find any incorrect details on our website, contact us for its removal.

Content Protection by DMCA.com

  • सहारा इंडिया का पैसा कैसे निकालें?
  • इंतख़ाब कैसे निकालें और यह किस काम का होता है?
  • पुराने फोटो कैसे निकालें या कैसे रिकवर करें?
  • परिचय पत्र कैसे निकालें और इसके लिए क्या चाहिए?
  • ऑनलाइन एनओसी कैसे प्राप्त करें?
  • खोया हुआ पैन कार्ड कैसे निकालें?
  • इलेक्ट्रॉनिक विन्यास कैसे निकालें?
  • Token Tuhar Hath App Details (टोकन तोहार हाथ)
  • 3SK TV Apk Download Free For Android (Latest Version)
  • 123Movies APK Download And Movies For Free
  • Application Number क्या है और कैसे निकालें
  • जमीन की रसीद कैसे निकालें?
  • ब्लॉक नंबर कैसे निकालें? 🚫📱
  • मूलांक कैसे निकालें और इसका क्या अर्थ होता है?
  • Mental Age कैसे निकालें, आसान तरीके से
©2023 indembminsk.in | Design: Newspaperly WordPress Theme