किसान पंजीयन निकाले – Kisan Panjiyan Search Online

MP Uparjan किसान पंजीयन – मध्य प्रदेश गेहूं रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप किसान कोड से पंजीयन की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहे तो अपनी किसान पंजीयन निकाल सकते हैं। इसके लिए आपको गेहूं उपार्जन की वेबसाइट http://mpeuparjan.nic.in/ पर जाना होगा।

MP Uparjan किसान पंजीयन कैसे निकालें , इसकी जानकारी आज हम यहाँ आपको बता रहे हैं।

Kisaan Panjiyan Kaise Nikale?

http://mpeuparjan.nic.in/ पर किसान पंजीयन निकालने का ऑप्शन होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले फसल का चयन करना है जिसका पंजीकरण आप निकालना चाहते हैं। किसान पंजीयन निकालने के लिए आपको खरीफ, गेहूं, मोटा अनाज या प्याज़ में से किसी फसल का चुनाव करना है।

किसान पंजीयन कैसे सर्च करे?

  • http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर क्लिक करें।
  • वहां पर अपने पंजीयन हेतु फसल का चयन करें।
  • इसके बाद आपके सामने http://mpeuparjan.nic.in/PPMS2019/MainPage.aspx पेज खुलेगा।
  • उस पेज पर आपको किसान पंजीयन सर्च करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • वहां क्लिक करें और किसान पंजीयन सर्च पेज पर जाएँ।
  • किसान अपना आवेदन संख्या, किसान कोड या मोबाइल नंबर डालें।
  • समग्र आईडी से भी किसान पंजीयन निकाल सकते हैं।
  • इसके बाद वहां दिखाए गए चित्र में से शब्द डालें।
  • फॉर्म जमा करे और अपना किसान पंजीयन निकाल ले।

Requirements to search farmer registration

किसान पंजीयन निकालने के लिए आपको यह जानकारी चाहिए होती है –

  • किसान आईडी
  • समग्र आईडी
  • पंजीयन संख्या
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदन संख्या
  • मध्य प्रदेश किसान पंजीकरण कोड

ऊपर दिए गए जानकारी में से किसी का उपयोग करें और अपना किसान पंजीयन निकाले।

मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देखें

मोबाईल नंबर से पंजीयन देखने के लिए किसान इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं –

  1. http://mpeuparjan.nic.in/ mpeuparjan/Home.aspx पर जाएं
  2. व्हीट या गेहूं के सेक्शन मे जाएं
  3. किसान की जानकारी वाला ऑप्शन चुने
  4. किसान पंजीयन / आवेदन सर्च वाला लिंक पर जाएं
  5. मोबाईल नंबर दर्ज करें और जिला चुने
  6. इसके बाद कोड डालकर किसान सर्च करें

इस प्रकार आपने जाना की मोबाइल नंबर से पंजीयन कैसे देख सकते हैं । अन्य जानकारी आपको आधिकारिक वेबसाईट पर मिलेगी ।

अधिक जानकारी के लिए अपने जनपद के उप कृषि निदेशक से सम्पर्क करें


Keywords : , , , , ,
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author

3Comments

Add yours

Comments are closed.