यदि आप कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो आपको एम राशन मित्र पोर्टल के Welfare Institutions वाले पोर्टल पर जाकर पंजीयन करना होगा । इसके बारे मे पूरी जानकारी आपको नीचे दी जा रही है । इसमे केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु Institutes या संस्थाये अपना User ID और Password generate करने के लिये पंजीयन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ।
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना – m Ration Mitra
यदि आप kalyankari sanstha evam chatrawas yojna के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यहाँ दिए गए तरीका का पालन करना है –
- https://rationmitra.nic.in/ पर जाएं
सबसे पहले आपको https://rationmitra.nic.in/ की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है जहां पर आपको राशन मित्र पोर्टल मिलेगा ।
- कल्याणकारी संस्था प्रबंधन के ऑप्शन पर क्लिक करें
अब आपको पेज पर सबसे नीचे की ओर जाना है और वहाँ पर कल्याणकारी संस्था प्रबंधन नाम के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
- पंजीयन हेतु संस्था प्रथम अपना यूज़र अकाउंट बनाएं
वहाँ पर आपको ऑनलाइन सेवाओं का एक ऑप्शन दिखेगा जहां पर ‘पंजीयन हेतु संस्था प्रथम अपना यूज़र अकाउंट बनाएं’ के लिंक पर आपको क्लिक करना है ।
- आवेदन फॉर्म भरें
अब आपको वहाँ एक फॉर्म मिलेगा जिसपर लिखा होगा – केंद्रीयक्रत भोजन व्यवस्था हेतु खाद्यान्न की आपूर्ति हेतु संस्थाये अपना यूसर आईडी / पासवर्ड के लिये पंजीयन ऑनलाइन आवेदन करे
- फॉर्म को भरें और जमा कर दें
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीकरण फॉर्म वहाँ पर आप भर सकते हैं और अपना नया अकाउंट बना सकते हैं । इस तरह से आप पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर पाएंगे ।

इस तरह आप आसानी से ऊपर दिए गए तरीके का इस्तेमाल करें और राशन मित्र पोर्टल पर संस्थान का पंजीकरण कर लें । साथ ही पात्रता सूची या पर्ची देखें ।
कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना eKYC
जब आप कल्याणकारी संस्था एवं छात्रावास योजना पंजीयन कर लेंगे तब आपको अपना EKYC भी कर लेना है ।
इसके लिए आपको जरूरी डॉक्युमेंट्स जमा करने है । इन डाक्यमेन्ट से यह वेरफाइ होगा की आपकी संस्थान कानूनी तौर पर सही है ।
इस eKYC प्रक्रिया के बाद ही आप किसी भी योजना का लाभ उठा पाएंगे । अपने नजदीकी राशन मित्र संस्थान से इसकी जानकारी ले सकते हैं ।
Welfare Institutions and Hostels Reports
Hostels | Welfare Institute | ||||||
S.No. | Nature Of Management | No. Of Institute Registered | Total Capacity | Present Capacity | No. Of Institute Registered | Total Capacity | Present Capacity |
---|---|---|---|---|---|---|---|
1 | शासकीय-शासन के विभागों द्वारा संचालित | 4412 | 268946 | 0 | 1059 | 68921 | 0 |
2 | विभागीय मान्यता प्राप्त अशासकीय | 118 | 8405 | 0 | 104 | 7790 | 0 |
Total | 4530 | 277351 | 0 | 1163 | 76711 | 0 |