जिओ वैलिडिटी चेक करने के लिए आप कई तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं । हम आपको यहाँ पर जिओ वैलिडिटी चेक नंबर के साथ साथ अन्य तरीके भी बात रहे हैं । ध्यान दें की किसी आधिकारिक सोर्स से इस जानकारी को कन्फर्म करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करें । आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ आपकी है और हम अपनी दी गई जानकारी मे किसी प्रकार की सुरक्षा गारंटी नहीं देते हैं ।
जिओ वैलिडिटी कैसे चेक करें?
यूएसएसडी कोड से जिओ वैलिडिटी चेक
अपने जिओ नंबर से 1299 डायल करें। आपको अपने बैलेंस और वैलिडिटी के साथ एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा।
एसएमएस से जिओ वैलिडिटी चेक
अपने जिओ नंबर से 199 पर BAL लिखकर एक एसएमएस भेजें। आपको अपने बैलेंस और वैलिडिटी के साथ एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा।
MyJio ऐप से जिओ वैलिडिटी चेक
MyJio ऐप खोलें और अपने जिओ नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें। “मेरे प्लान” टैब पर टैप करें ताकि आप अपने सक्रिय प्लान, वैलिडिटी और बैलेंस देख सकें।
Jio.com से जिओ वैलिडिटी चेक
Jio.com पर जाएं और अपने जिओ नंबर और पासवर्ड से साइन इन करें। “मेरे प्लान” टैब पर क्लिक करें ताकि आप अपने सक्रिय प्लान, वैलिडिटी और बैलेंस देख सकें।
आपको बता दे की आपके जिओ प्लान की वैलिडिटी आपके द्वारा सब्सक्राइब किए गए प्लान पर निर्भर करेगी। जिओ पॉस्टपेड या प्रीपैड के कुछ प्लानों की वैलिडिटी 28 दिन है, जबकि अन्य की वैलिडिटी 84 दिन या उससे अधिक है। महीने के प्लान का मतलब 30 दिन न समझें ।
आप उपरोक्त तरीकों का पालन करके अपने प्लान की वैलिडिटी चेक कर सकते हैं। जिओ वैलिडिटी के बारे में कुछ और ध्यान रखने योग्य बातें हैं जैसे की आपकी वैलिडिटी उस तारीख से शुरू होगी जिस दिन आपने अपना प्लान रिचार्ज किया था। इसका महीने के पहले दिन या आखिरी दिन से कोई लेना देना नहीं होता है ।यदि आप अपनी वैलिडिटी समाप्त होने से पहले अपना प्लान रिचार्ज नहीं करते हैं, तो आपकी सेवा निलंबित कर दी जाएगी। आप वैलिडिटी चेक करने के लिए 199 पर Jio कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं। वहाँ आपको सभी जानकारी दी जाएगी ।