ESIC Gateway क्या है और आप कैसे ईएसआईसी गेटवे मे लॉगिन कर सकते हैं ? आज हम आपको ESIC Employer Gateway लॉगिन की जानकारी देंगे । इस आर्टिकल मे हम बताएंगे की आप कैसे ESIC पोर्टल पर जाकर SSO Login कर सकते हैं । ESIC Gateway SSO पेज पर आपको अपने esic की ही लॉगिन आईडी का इस्तेमाल करना होता है । अगर आपके पास पहले से रेजिस्ट्रैशन किया हुआ है तो यहाँ बताए गए तरीके का आप इस्तेमाल करें ।
ESIC Gateway Login
ईएसआईसी गेटवे SSO Login कैसे करें ?
- ESIC Gateway के वेबसाईट पर जाएं
सबसे पहले आपको गूगल मे ESIC gateway टाइप करना है और फिर आधिकारिक वेबसाईट https://gateway.esic.in/opensso/UI/Login?realm=internal के लिंक पर जाना है ।
- SSO लॉगिन फॉर्म पर जाएं
जब आप ESIC Gateway SSO Login का पेज खोल लेंगे तो वहाँ आपको एक फॉर्म दिखेगा । आपको उस फॉर्म के पहले बॉक्स पर क्लिक करना है ।
- अपना ESIC SSO आइडी डालें
अब आपको सबसे पहले अपना User Name वहाँ दिए गए बॉक्स मे डालना है ।
- वेबसाईट की पुष्टि करने के बाद ही अपना पासवर्ड डालें
अब आप यह पुष्टि कर ले की आप आधिकारिक वेबसाईट पर ही है । किसी भी शंका की स्थिति मे अपना पासवर्ड इस्तेमाल न करें । पहले पुष्टि करने के बाद ही अपना लॉगिन पासवर्ड वहाँ डालें ।
- ESIC Gateway Login कर लें
अब आप वहाँ पर दिए गए बटन पर क्लिक करें ताकि आपका लॉगिन सम्पन्न हो जाए ।
इस तरह से आप ईएसआईसी के गटेवे लॉगिन पेज पर जाकर आसान तरीके से SSO लॉगिन कर सकते हैं । IP Portal Login की जानकारी हमने एक और पोस्ट मे दी है । साथ ही इ पहचान कार्ड डाउनलोड करने की भी जानकारी हमारे वेबसाईट पर उपलब्ध है ।

ESIC Gateway Applications
जब आप ESIC gateway की वेबसाईट पर लॉगिन कर लेते हैं , तब आपको वहाँ मेनू मे कई सुविधाओ की लिस्ट मिलती है । उसमे से आपको एक सुविधा मिलेगी जिसका नाम है – Applications.
ESIC Gateway Applications के अंदर आपको एक दूसरा ऑप्शन मिलता है जिसका नाम है HIS या हेल्थ इनफार्मेशन सिस्टम ।
यहाँ आप सभी हेल्थ तथा इन्श्योरेन्स से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । आप इसमे रजिस्टर भी कर सकते हैं और स्टैटस चेक भी आसानी से कर पाएंगे ।
आप ESIC Challan की जानकारी भी हमारे वेबसाईट से ले सकते हैं ।
ESIC Gateway Details
Name of Portal | ESIC Gateway Portal |
Official website | https://gateway.esic.in/ |
Authority | Employees’ State Insurance Corporation, Ministry of Labour & Employment, Government of India. |
IT Help Desk | https://gateway.esic.in/arsys |
Helpline Email | Centralservicedeskin@esic.in |