Ads
Username या यूजरनेम क्या है ?
यूजरनेम एक तरह की आइडेंटिटी है जिससे की हर वेबसाईट या ऐप मे इस्तेमाल करने वाले लोगों को पहचाना जा सके । हर यूजर के लिए एक यूनीक आइडी नंबर या नाम होता है जिसे यूजरनेम कहते हैं । जब भी आप कहीं लॉगिन या साइन इन करना चाहते हैं तो आपको उसके लिए सबसे पहले यूजरनेम डालना होता है जिससे यह पता चले की आप कौन है ।
कुछ वेबसाईट आपको अलग से यूजरनेम बनाने की सुविधा देते हैं , वहीं कुछ वेबसाईट पर आपका ईमेल अड्रेस या मोबाईल नंबर ही आपका यूजरनेम भी होता है ।
ट्विटर पर हैन्डल ही आपका यूजरनेम भी होता है । वैसे ही इंस्टाग्राम पर आपका प्रोफाइल यूजरनेम से खोजा जा सकता है । आप चाहें तो reddit या फेस्बूक पर अपना अलग यूजर नेम बना सकते हैं ।