सैलरी
सैलरी या वेतन क्या है ?
सैलरी या वेतन वह भुगतान है जो किसी कर्मचारी को उसके इम्प्लॉइअर द्वारा दिया जाता है उस एवज मे जो काम वह उसके लिए करता है । यानि की यदि आप किसी के लिए कोई काम करते हैं और वह आपको उसके बदले मे पैसे देता है तो वह आपको वेतन या सैलरी देता है । सैलरी मे कई तरह के गणनात्मक फैक्टर होते हैं जैसे की आपको सैलरी किस काम के लिए दी जा रही है , आपकी बेस सैलरी क्या है , आपकी प्राविडन्ट फंड या पिएफ मिलता है या नहीं , साथ ही यह की आपको इन्श्योरेन्स के कितने पैसे मिले है और अन्य रेंट या ट्रैवल यानि की यात्रा के लिए कितने पैसे मिले हैं ।
आपको आपको सैलरी या वेतन की जानकारी सैलरी स्लिप या फिर पे स्लिप से मिलती है । आप अपने HRMS पोर्टल पर जाकर अपने सैलरी स्लिप को डाउनलोड कर पाएंगे ।