भुगतान क्या होता है और इसका मतलब क्या है ?
भुगतान का मतलब होता है पेमेंट यानि की किसी भी ट्रांजैक्शन मे दिया गया पैसा । अगर आप पैसा लेते हैं तो आप कहते हैं की आपको भुगतान किया गया है जबकी पैसा देने वाला कहता है उसने भुगतान किया है ।
भुगतान meaning in English
English भाषा मे भुगतान को payment बोलते हैं । ऑनलाइन वेबसाईट पर भुगतान करने के लिए आपको एक पेमेंट गेटवे की जरूरत होती है । वेबसाईट वाले एक पेमेंट गेटवे पहले से अपने वेबसाईट पर रखते हैं ताकि कोई भी ट्रांजैक्शन आसानी से हो सके । इसके लिए क्रेडिट कार्ड , डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या वॉलेट पेमेंट के साथ ही यूपीआई का भी इस्तेमाल होता है ।
भुगतान करने के बाद आप भुगतान की स्थिति भी चेक कर सकते हैं । इसके लिए आपको ट्रांजैक्शन स्टेटस चेक करना होगा । आपको भुगतान के बाद एक पेमेंट रेफरेंस नंबर मिलता है । इस नंबर से आप अपना पेमेंट ट्रैक कर सकते हैं । इसको ट्रांजैक्शन आईडी भी बोलते हैं ।