Ads
Paylink क्या है ?
Paylink एक माध्यम है जिसके माध्यम से कोई भी भुगतान प्राप्त किया जा सकता है और उसके एवज मे रीसीट या रिपोर्ट की जानकारी ली जा सकती है । यह एक पेमेंट गेटवे के साथ ही पेमेंट मैनिज्मन्ट सिस्टम भी है । आप इसमे पैसे कालेक्ट कर सकते हैं और Paylink के माध्यम से आप आसानी से अपने वेबसाईट से भुगतान करने के लिए एक लिंक भी कर पाएंगे । आपको इसके लिए अपने वेबसाईट मे कोई भी बदलाव करने की जरूरत नहीं है ।
आपके Paylink Login के लिए आपको Paylink Partner वेबसाईट पर जाना होता है जहां पर आपको Paylink से मिले सभी भुगतान की रिपोर्ट मिल जाती है । उसमे से आप यह चुनाव कर सकते हैं की किसको आपको पैसे रिफन्ड करने है , किसका पेमेंट कन्फर्म नहीं हुआ है , इत्यादि ।
Paylink Login
- सबसे पहले ऐप डाउनलोड करें ।
- वहाँ नया अकाउंट बनाए या फिर लॉगिन करने के लिए Sign In के बटन पर क्लिक करें ।
- अब अपना ईमेल अड्रेस, पासवर्ड और बिजनस का नाम डालें ।
- Paylink Login के बाद अब आप अपना नया लिंक बना सकते हैं या My Sales मे अपने सारे भुगतान चेक कर सकते हैं ।