पे स्लिप
पे स्लिप क्या है ?
पे स्लिप या वेतन पर्ची जिसे अंग्रेजी मे Payslip ya Pay Slip बोलते हैं , यह एक तरह का डाक्यमेन्ट है जिसमे आपके वेतन से संबंधित जानकारी दी जाती है । यह एक प्रमाण है की आपको आपके इम्प्लॉइअर ने पैसे दिए है और वह पैसे किस तरह से बांटे गए हैं । उसमे आपको बोनस, बेस सैलरी, incentive और अन्य जानकारी दी गई होती है ।
जब आप किसी नए नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो आप पुराने नौकरी के पे स्लिप को एक प्रमाण की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं । साथ ही आप अपने सैलरी पर यदि लोन लेना चाहते हैं तो भी आप पे स्लिप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
पे स्लिप मे आपके नौकरी की सभी जानकारी होती है जिससे यह पता चलता है की आपको कितने पैसे दिए जाते हैं । इससे आपके आय का प्रमाण भी मिलता है । साथ ही आप इससे यह भी गणना कर सकते हैं की आपको सही भुगतान मिल रहा है या नहीं ।
भुगतान प्रबंधक आपको पे स्लिप से जुड़ी जानकारी देते हैं । वैसे ही HRMS पोर्टल पर आप पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं । HRMS हर कंपनी मे अलग होता है इसलिए आप सबसे पहले अपने कंपनी से उस पोर्टल के बारे मे जानकारी ले और फिर अपना पेस्लिप डाउनलोड करें ।