Ads
भुगतान प्रबंधक क्या है ?
भुगतान प्रबंधक ओर Pay Manager एक पोर्टल है जो राजस्थान सरकार के कर्मचारियों के पे स्लिप बनाने मे मदद करता है । आपके वेतन का भुगतान या आपके कर्मचारी जीवन की अन्य सुविधाएं जैसे अवकाश या छुट्टी के लिए आवेदन, अपनी रिपोर्ट चेक करना, सैलरी की जानकारी, पेंशन की जानकारी, लोन या ऋण की जानकारी के लिए आप भुगतान प्रबंधक राजस्थान सरकार के वेबसाईट का उपयोग कर सकते हैं ।
भुगतान प्रबंधक को अंग्रेजी मे Pay Manager बोलते हैं । इसकी आधिकारिक वेबसाईट है https://paymanager.rajasthan.gov.in/ .
भुगतान प्रबंधक के वेबसाईट पर लॉगिन करने के लिए आपको Pay Manager की अफिशल लिंक पर जाना है और वहाँ आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालना है । उसके बाद आप आसानी से वहाँ लॉगिन कर पाएंगे ।
Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.