रेफरल कोड क्या होता है?
रेफरल कोड एक ऐसा कोड है जो आप अपने रिफर किए गए लोग से शेयर करते हैं ताकि कंपनी यह ट्रैक कर सके की आपने ही उस इंसान को refer किया है । एक तरह से यह आपका यूनीक कोड होता है और यदि आपको refer करने पर कोई इनाम दिया जाना होगा तो इस रेफरल कोड के माध्यम से ही यह पता चलेगा की आपको कितना इनाम मिलेगा ।
आप अपने प्रोफाइल मे जाकर अपना रेफरल कोड पता कर सकते हैं । वहाँ आपको refer a friend का ऑप्शन मिलेगा जहां पर आपको अपना रेफरल कोड शेयर करने का भी ऑप्शन दिखेगा । उसके माध्यम से आप अपना रेफरल कोड शेयर कर पाएंगे ।
हर एप का रेफरल कोड अलग होता है । उस ऐप के प्रोफाइल सेक्शन या सेटिंग के मेनू मे आपको रेफरल कोड मिल जाता है ।
रेफरल कोड हर तरह का हो सकता है । कभी कभी इसमे बस ऐल्फबेट होते हैं पर कभी कभी उसमे नंबर भी होते हैं ।
रेफरल कोड एक तरह का ट्रैकिंग कोड भी होता है ।