इ लाभार्थी बिहार सरकार की एक वेबसाइट है जहाँ पर आप पेंशन योजना के बेनेफिशरी या लाभार्थियों की जानकारी ले सकते हैं। इ लाभार्थी पासबुक, अकाउंट स्टेटमेंट, पेमेंट स्टेटस या इ लाभार्थी भुगतान की स्थिति, पेमेंट हिस्ट्री सम्बंधित अन्य जानकारी इ लाभार्थी बीच निक इन यानी http://elabharthi.bih.nic.in/ पर देख सकते हैं। इलाभार्थी पेंशन योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट है। Check SSPMIS Status here.
E Labharthi Bhugtan Sthiti – List of Schemes
अगर आपको नहीं पता है की इ लाभार्थी वेबसाइट पर किन योजनाओ के पेमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं , तो यहाँ लिस्ट ऑफ़ इलाभार्थी स्कीम दी गयी है। इस इलाभार्थी भुगतान स्तिथि या पेमेंट लिस्ट में वो योजना है जो बिहार पेंशन योजना के अंतर्गत आती हैं –
- बिहार स्टेट डिसेबिलिटी पेंशन पेमेंट स्टेटस
- इंदिरा गाँधी डिसेबिलिटी पेंशन पेमेंट स्टेटस
- इंदिरा गाँधी ओल्ड ऐज (वृद्धा) पेंशन पेमेंट स्टेटस
- इंदिरा गाँधी विधवा पेंशन पेमेंट स्टेटस
- लक्ष्मी बाई सोशल सिक्योरिटी पेंशन पेमेंट स्टेटस
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन पेमेंट स्टेटस
ऊपर दी गयी सभी पेंशन योजनाओ के पासबुक और अकाउंट बैलेंस , स्टेटमेंट और भुगतान की स्थिति इलाभार्थी वेबसाइट पर है। अधिक जानकारी नीचे है।
Elabharthi Bhugtan Suchi 2023 – How to check Elabharthi payment status?
अगर आपका नाम अभी तक इ लाभार्थी भुगतान सूची में नहीं आया है , तो आप लाभार्थी लिस्ट डाउनलोड करके अपना नाम पेंशन योजना सूची में देख सकते हैं। इ लाभार्थी वेबसाइट पर इ लाभार्थी भुगतान सूची की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आपको योजना का नाम पता होना चाहिए।
इ लाभार्थी भुगतान स्थिति या लाभार्थी भुगतान सूची देखने के लिए आप इस तरीके का इस्तेमाल करे –
- सूची देखने के लिए इ लाभार्थी बेनेफिशरी लिस्ट लिंक पर जाए।
- http://www.elabharthi.bih.nic.in/Public/SubmittedJeevanPramanBeneficiaryList.aspx. पर क्लिक करने से आप लाभार्थी सूची के पेज पर चले जायेंगे।
- अपने योजना का नाम पेंशन योजना सूची में से सेलेक्ट करे।
- उसके बाद फ्रॉम डेट में जिस तिथि से लाभार्थी सूची देखनी है वो चुने।
- टू डेट में जिस तिथि तक की लाभार्थी सूची देखना है वो चुने।
- उसके बाद वहां ‘गो’ बटन पर क्लिक कर दे।
- आपके पेंशन योजना की Elabharthi भुगतान स्थिति दिखा दी जाएगी।
आप चाहे तो इ लाभार्थी भुगतान सूची डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको प्रिंट बटन पर क्लिक करना होगा। अगर आप पीडीऍफ़ लाभार्थी लिस्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो ‘सेव अस पीडीऍफ़’ का इस्तेमाल करे।
पीएम किसान योजना भुगतान स्थिति चेक करे यहाँ।
इ लाभार्थी के बारे में
योजना का नाम | इ लाभार्थी , बिहार सरकार |
योजना का उद्देस्य | पेंशन योजना भुगतान सूची और भुगतान स्थिति |
आधिकारिक वेबसाइट | http://www.elabharthi.bih.nic.in/ |
स्थापक | बिहार सरकार |
करंट स्टेटस | एक्टिव |
How to check Elabharthi Payment History?
इ लाभार्थी भुगतान स्थिति या भुगतान सूचि के साथ आप चाहे तो भुगतान का इतिहास भी देख सकते हैं। SSPMIS के वेबसाइट पर इ लाभार्थी भुगतान इतिहास या पासबुक देखने का प्रावधान भी है। इसके लिए आपको आपके लाभार्थी आईडी और पेंशन अकाउंट की जानकारी होनी चाहिए।
इ लाभार्थी पासबुक से भुगतान इतिहास का पता चलता है। पासबुक डाउनलोड करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करे –
- इ लाभार्थी के होमपेज पर जाए।
- वहां पेंशन के पेमेंट रिपोर्ट खंड में पेमेंट स्टेटस चेक करने का ऑप्शन होता है।
- ‘लाभार्थी का विवरण चार्ट में’ ऑप्शन में जाए और नए भुगतान की जानकारी वाले लिंक पर क्लिक करे।
- उसके बाद http://elabharthi.bih.nic.in/NSAPMIS/Default.aspx पर क्लिक करके आप भुगतान इतिहास या इ लाभार्थी पासबुक के पेज पर चले जायेंगे।
- वहां आप अपने लाभार्थी आईडी का नंबर डाले या लाभार्थी खाता नंबर डाले।
- अपना इ लाभार्थी भुगतान इतिहास निकाल कर प्रिंट कर ले.
राशन कार्ड