पूर्व सैनिकों के लिए ईसीएचएस कार्ड जारी किये जाते हैं जिन्हे 64 केबी ECHS Smart Card भी कहते हैं। ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है और इसके लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , इसकी जानकारी आज हम आपको दे रहे हैं। यहाँ हम स्मार्ट कार्ड बनाने की विधि, Documents required for ECHS Card और अन्य जानकारी देंगे। देखिये – ई पहचान कार्ड
Check more details about ECHS Card Online Application here.
ECHS Card Registration Process in Hindi – ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड बनाने की विधि
ईसीएचएस कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://echs.gov.in/ पर हर तरह के स्मार्ट कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करें। इसके बाद आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म या ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदनफॉर्म भरना होगा। नीचे देखिये की ECHS कार्ड कितने प्रकार के होते हैं।
Types of ECHS Smart Card Application Online
ईसीएचएस कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म के प्रकार ये हैं –
- Future Retiree
- Temporary Slip Holder
- Old card holder
- Pre 1996 Retiree
- 1996 to March 2003 Retiree
- Post 2003 Retiree who are not a member
- In case of death while in service
- In case 16 KB Card is lost
- In case temporary slip is lost
- In case 32 KB Card is lost
- In case 64 KB Card is lost
ऊपर दिए गए सभी केटेगरी के एप्लीकेशन में स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है।
ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- echs.sourceinfosys.com पर जाएँ
- Ex-Servicemen Contributory Health Scheme पेज खोलें
- Online 64 KB Smart Card Application फॉर्म खोले
- आवेदन का केटेगरी सेलेक्ट करें
- सेवाकर्ता का नाम डालें
- Prefix, Service No और Suffix डालें
- मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी डालें
- फॉर्म जमा करें और ऑनलाइन रजिस्टर करे

इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन यानि पंजीकरण हो जायेगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद आप ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
ईसीएचएस कार्ड का रजिस्ट्रेशन कौन कर सकता है ? – Eligibility Condition
स्मार्ट कार्ड के लिए https://echs.sourceinfosys.com/ पर ऑनलाइन आवेदन करने की पात्रता इनके पास होती है –
- Ex-Servicemen Pensioner
- Spouse in Marital Discord Case
- World War II Retiree
- SSCOs Retiree
- PMRs Retiree who are Non-Pensioner
- ECOs Retiree
ये सब पात्र होते हैं और स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन फॉर्म कैसे भरें ?
रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए आपको यहाँ बताये तरीके का इस्तेमाल करना है।
- echs.sourceinfosys.com पर रजिस्टर करें
- अगले पेज पर मोबाइल नंबर डालें
- अपना पासवर्ड डालें
- ओटीपी डालें और लॉगिन करें
- Online Application form for Future retiree पर क्लिक करें
- फोटो अपलोड करें
- हस्ताक्षर की कॉपी डालें
- सेवा नंबर और ईमेल दर्ज़ करें
- पालीक्लिनिक चुने और क्षेत्र का चयन करें
- Add Dependent में नाम जोड़े
- एप्लीकेशन सेव करें और I Agree पर क्लिक करें
- इसके बाद आपको ECHS Card Online Payment करना है
- पेमेंट करें और ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन संपन्न करें

इस प्रकार आप ऊपर बताये गए तरीके से ईसीएचएस कार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह विधि स्मार्ट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल की जाती है। Check ECHS Card Status here.
ईसीएचएस कार्ड एक्टिवेट कैसे करें ? – ECHS Card Activation Process
जब आपका स्मार्ट कार्ड आवेदन हो जायेगा तब आपको अपना ईसीएचएस कार्ड एक्टिवेट करना होगा। एक्टिवेट करने की विधि यह हैं –
- Station HQ से स्मार्ट कार्ड का मैसेज प्राप्त करें
- उसमे दिए मोबाइल नंबर को नोट करे
- <Activate><Space><Card Number> लिखें
- मैसेज करें और अपना कार्ड ईसीएचएस कार्ड एक्टिवेट करें
इस तरह आपका नया ECHS Smart Card activate हो जायेगा।
About ECHS Smart Card
Name of Card | ECHS Card |
Type | Health Card |
Beneficiary | Ex-Servicemen |
Application Process | Online |
Documents Required | Click here |
Official website | https://echs.gov.in/ |
ECHS Helpline Number | 1800 114 115 |
Important Downloads | Disability Certificate Format DPDO Bankers Certificate MRO Format & Instructions Self-Attested Proforma for Children Visual Difference of Old Cards |