इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए किसी भी विडिओ को डाउनलोड करने के लिए आपको दूसरे ऐप का सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है । यदि आप इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करने का तरीका खोज रहे हैं तो इस आर्टिकल मे हमने फ्री इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर की जानकारी दी है ।
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें
अगर आपने इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो देखा है जो आपको पसंद है और आप उसको अपने मोबाईल मे डाउनलोड करना चाहते हैं , तो इसके लिए यहाँ दिए गए स्टेप की मदद ले सकते हैं ।
- किसी इंस्टाग्राम डाउनलोडर वेबसाईट पर जाएं
आपको ऑनलाइन कई सारे फ्री इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर वेबसाईट मिलेंगे जहां आप मुफ़्त मे अपने इंस्टा वीडियो ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं । हमने नीचे भी कुछ वेबसाईट की लिस्ट दी है जहां पर आप इंस्टा वीडियो डाउनलोड कर पाएंगे । आपको उनमे से कोई एक वेबसाईट चुनकर वहाँ जाना है ।
- इंस्टाग्राम से वीडिओ का लिंक कॉपी करें
अब आपको जिस भी इंस्टा वीडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक आप वहाँ से कॉपी कर ले । इसके लिए आपको उस विडिओ के साइड मे तीन डॉट वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और कॉपी लिंक कर लेना है ।
- लिंक को इंस्टा डाउनलोडर मे डालें
अब आपको उस विडिओ के लिंक को इंस्टा डाउनलोडर मे डालना है जहां पर एक बॉक्स होता है जिसमे लिंक डाले जाते हैं । वहाँ पर आपको लिखा मिलेगा की विडिओ का यूआरएल वहाँ डालें । इंस्टा वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको लिंक उसमे पेस्ट कर देना है जो आपने कॉपी की है ।
- अब डाउनलोड या फेच ऑप्शन पर क्लिक करें
लिंक को डाल देने के बाद आपको फेच वीडियो या सीधा डाउनलोड वीडियो का ऑप्शन दिखेगा । आपको उसमे से जो भी ऑप्शन मिले उसपर क्लिक करना है ताकि आपके लिंक के हिसाब से वीडियो को इंस्टा डाउनलोडर निकाल सके ।
- फॉर्मैट सिलेक्ट करें और इंस्टाग्राम वीडियो ऑनलाइन डाउनलोड कर लें
अब आपको ऑनलाइन इंस्टा डाउनलोडर मे जाकर अपने डाउनलोड करने वाले वीडियो का फॉर्मैट सिलेक्ट करना है ताकि आपका डाउनलोड शुरू हो जाए ।

इस तरह से आप किसी भी इंस्टाग्राम वीडियो जो की प्राइवेट वीडियो नहीं है , उसको डाउनलोड कर पाएंगे और अपने मोबाईल फोन की मेमोरी मे सेव कर पाएंगे ।
ऑनलाइन इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर लिस्ट
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोडर ऑनलाइन | वेबसाईट लिंक |
Igram | https://igram.io/ |
Insta Finsta | https://instafinsta.com/ |
Snap Insta | https://snapinsta.app/ |
Savefrom | https://en.savefrom.net/77/download-from-instagram |
Toolzu | https://toolzu.com/downloader/instagram/video/ |
Bigbangram | https://bigbangram.com/content/instagram-downloader/instagram-video-downloader/ |
W3toys | https://www.w3toys.com/ |
instadownloader.co | https://instadownloader.co/ |
Instasave | https://instasave.onl/ |
इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड फॉर पीसी
अगर आप अपने पीसी के लिए इंस्टा वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर की खोज कर रहे हैं तो हम यहाँ आपको बेस्ट इंस्टाग्राम फ्री वीडियो डाउनलोडर सॉफ्टवेयर की लिस्ट भी देंगे । आप उसकी मदद से आसानी से ऑनलाइन विडिओ डाउनलोड कर पाएंगे ।
इसके लिए आपको यहाँ बताए गए तरीके का इस्तेमाल करना है ।
- सबसे पहले सॉफटोनिक की वेबसाईट पर जाएं
- वहाँ पर आपको इंस्टा वीडियो डाउनलोड लिखकर खोजना है
- अब आपको कई सारे फ्री और पैड सॉफ्टवेयर की लिस्ट मिलेगी
- फ्री इंस्टाग्राम वीडियो डोनलाओडेर फॉर पीसी का ऐप आपको वहाँ सिलेक्ट करना है
- अब आपको उसको डाउनलोड करना है
- किसी अच्छे एंटी वायरस से उसको स्कैन कर ले
- अब उसको अपने पीसी मे इंस्टॉल करें
- इंस्टाग्राम से वीडियो का लिंक कॉपी करें और इंस्टा वीडियो डाउनलोडर फॉर पीसी मे उसको पेस्ट कर दें ।
- अब वीडियो का डाउनलोड लिंक वहाँ आपको मिल जाएगा ।
- लिंक पर क्लिक करें और वीडियो डाउनलोड कर लें ।
इस तरह से आप आसानी से अपने पीसी या लैपटॉप पर भी इंस्टा वीडियो डाउनलोड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और इंस्टाग्राम वीडियो फ्री डाउनलोड कर सकते हैं ।
Also check –