अगर आपके पास डीडी फ्री डिश है और आप लाइव आईपीएल देखना चाहते हैं तो आपको यहाँ उस से जुड़ी सभी जानकारी दी जाएगी । जी हाँ सरकारी चैनल होने के बावजूद आईपीएल लाइव देखने के लिए आप DD Free Dish का उपयोग नहीं कर सकते हैं । दरअसल आईपीएल लाइव मैच देखने के लिए आपको सिर्फ हॉटस्टार ऐप ही यूज करना होगा । चूंकि आईपीएल कोई सरकारी टूर्नामेंट नहीं है इसलिए इसपर प्राइवेट चैनल के द्वारा बोली लगाकर ही स्ट्रीमिंग अधिकार खरीदे जाते हैं । इसलिए आप डीडी फ्री डिश पर आईपीएल नहीं देख सकते हैं ।
DD Sports IPL Live
क्या DD Sports पर आईपीएल मैच देख सकते हैं ?
- डीडी स्पोर्ट्स पर आईपीएल मैच लाइव देखने के लिए अभी सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है ।
- अभी के कान्ट्रैक्ट के हिसाब से सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स पर ही लाइव आईपीएल देख सकते हैं ।
- यदि आप डीडी स्पोर्ट्स पर क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो आपको अन्य किसी टूर्नामेंट का इंतज़ार करना होगा ।
- कभी कभी क्रिकेट वर्ल्ड कप या लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट सरकारी चैनल पर दिखाए जाते हैं ।
- आईपीएल प्राइवेट टूर्नामेंट होने के कारण सिर्फ प्राइवेट चैनल के अधिकृत अप्प पर दिखता है ।
DD Free Dish IPL Details
IPL 2023 dd free dish par aayega?
जी नहीं , आईपीएल 2023 डीडी फ्री डिश पर नहीं आएगा । चूंकि हॉट स्टार और स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रिमियर लीग को लाइव दिखाने का अधिकार है इसलिए वो यह अधिकार किसी भी फ्री चैनल के साथ शेयर नहीं करेंगे । सरकारी चैनल होने के कारण डीडी फ्री डिश पर डीडी नैशनल , डीडी स्पोर्ट्स, दूरदर्शन, डीडी न्यूज , मेट्रो जैसे चैनल आते हैं । इन चैनल पर लाइव क्रिकेट सिर्फ उसी केस मे दिखाया जाता है जब सरकार राष्ट्रीय टूर्नामेंट या अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए स्ट्रीमिंग अधिकार या पार्ट्नर्शिप करती है ।
चूंकि आईपीएल कॉर्पोरेट जगत मे मुनाफे के लिए किया गया टूर्नामेंट है इसलिए डीडी फ्री डिश पर आईपीएल आएगा इस बात के चांस बहुत कम है । कुछ लोग थोप टीवी या GHD Sports जैसे ऐप पर लाइव क्रिकेट देखते हैं, यह गैरकानूनी है इसलिए ऐसा न करें । आप जीओ टीवी पर आईपीएल देखने की जानकारी दिए गए लिंक पर प्राप्त कर सकते हैं । वहाँ आप डीडी नैशनल भी देख सकते हैं । आईपीएल वहाँ भी नहीं देगा ।

DD Free Dish Channel List
यहाँ हम आपको फ्री चैनल की लिस्ट दे रहे हैं जो आप डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं –
- DD Bharati
- DD India
- DD Kisan
- DD National
- DD News
- DD Retro
- DD Sports
- DD Urdu
- DD Free Dish Home Channel
- DD National HD
- DD Assam
- DD Bangla
- DD Chandana
- DD Girnar
- DD Kashir
- DD Malayalam
- DD Odia
- DD Podhigai
- DD Punjabi
- DD Sahyadri
- DD Saptagiri
- DD Yadagiri
- DD Arun Prabha
- DD Bihar
- DD Madhya Pradesh
- DD Rajasthan
- DD Uttar Pradesh
- DD Chhattisgarh
- DD Jharkhand
- DD Uttarakhand
- DD Tripura
- Lok Sabha TV
- Rajya Sabha TV
- DD Goa
- DD Haryana
- DD Himachal Pradesh
- DD Manipur
- DD Meghalaya
- DD Mizoram
- DD Nagaland
- ABZY Cool
- Big Magic
- Colors Rishtey
- Dangal TV
- Shemaroo TV
- Sony Pal
- Star Utsav
- The Q
- Zee Anmol
- Zing
- 9XM
- B4U Music
- Mastiii
- MTV Beats
- ABZY Movies
- B4U Kadak
- B4U Movies
- Bflix Movies
- Colors Cineplex Bollywood
- Dhinchaak
- Dhinchaak 2
- Enterr10 Movies
- Maha Movie
- Manoranjan TV
- Movie Plus
- Rishtey Cineplex
- Sony Wah
- Star Utsav Movies
- Zee Anmol Cinema
- Aaj Tak
- Aajtak Tez
- ABP News
- India TV
- NDTV India
- News Nation
- News18 India
- Republic Bharat
- TV9 Bharatvarsh
- Zee Hindustan
- Zee News
- Aastha
- Sanskar
- Sadhna
यहाँ दिए गए चैनल की लिस्ट सम्पूर्ण नहीं है । इसके अलावा भी की मुफ़्त चैनल डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध हैं जो आप आधिकारिक वेबसाईट पर देख सकते हैं । आप इनमे से की चैनल पर लाइव आईपीएल स्कोर देगा जो आप चेक कर सकते हैं ।