बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 -: बिहार राज्य सरकार के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा डीबीटी बिहार () हेतु आधिकारिक वेबसाइट बनाई गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से राज्य के छोटे, बड़े तथा सीमांत किसान भाई राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कि प्रकार की योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ-साथ राज्य के जो किसान भाई बिहार राज्य फसल बीमा योजना 2023 (Bihar Rajya Fasal Bima Yojana 2023 / Bihar State Crop Insurance Scheme 2023) से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर ढूंढ रहे हैं उनके लिए हमारा यह आर्टिकल काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
- Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration 2023
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 Last Date
- Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2023 Last Date
- बिहार फसल बीमा भुगतान स्थिति – Bihar Crop Insurance Payment Status
- Create Your Own Password for Bihar State Crop Assistance Scheme and Procurement
- FAQs for Bihar Rajya Fasal Bima Yojana 2023
Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration 2023
फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन -: राज्य के जो किसान फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन () करना चाहते हैं वे हमारे इस आर्टिकल में दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
कृषि विभाग के अंतर्गत फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration 2023) हेतु कृपया नीचे दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।
- सबसे पहले आपको “डीबीटी बिहार आधिकारिक वेबसाइट (DBT Bihar Official Website)” लिंक http://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर विजिट करें।
- आधिकारिक वेबसाइट के खुलते ही आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे “रजिस्ट्रेशन (Registration)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन के लिए आप “बायोमेट्रिक्स या आधार नंबर (Biometrics or Aadhaar Number)” के विकल्प का चयन कर सकते हैं।
- आधार कार्ड नंबर दर्ज करने के बाद यूआईडी से लिंक आपके मोबाइल नंबर ओटीपी आएगा।
- आपको प्राप्त हुआ ओटीपी आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दी हुई जगह पर भरना होगा।
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुल कर आ जायेगा।
- अब इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारियां जैसे नाम, पता, उम्र, स्वामित्व वाली खेती योग्य भूमि आदि भरनी होंगी।
- आवेदन पत्र पूरा भरने के बाद इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी भी संलग्न करें जो मनलिखित है।
- किसान की फ़ोटो
- आधार कार्ड नंबर
- 10 अंकों का सक्रीय मोबाइल नंबर
- परिवार का राशन कार्ड
- खेती योग्य 2 हेक्टेयर तक भूमि दस्तावेज
- बैंक खाता पासबुक की कॉपी
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- सालाना सकल आय का आय प्रमाण पत्र
- सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको “सबमिट (Submit)” बटन दबा कर इसे जमा कर देना है।’

इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन कृषि विभाग की वेबसाइट पर हो जाएगा। फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration) के अंतर्गत आवेदन करने के बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें। इसके माध्यम से आप भविष्य में अपने आवेदन का स्टेटस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके साथ-साथ अगर आपको योजना के अंतर्गत अपना आवेदन पत्र जमा करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है तो आप विभाग से भी संपर्क कर सकते हैं।
Also check – Bihar Kisan Payment Status
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Rabi 2023 Last Date
बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी अंतिम तिथि 2023 -: डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर किसान के रूप में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप सभी योजनाओं के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। पंजीकरण पूरा करने के बाद आपको विभाग के माध्यम से वेबसाइट में लॉगिन करने के लिए लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड दिया जाएगा।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 अंतिम तिथि (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023 Last Date) के अंगर्गत सरकार द्वारा रबी की फसलों को भी कवर किया गया है। किसान भाई-बहन निम्नलिखित फसलों को खेतों में बोते हैं तथा उसे मंडियों में बेच कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
- मकई (रबी) फसल
- गेहूं की फसल
- चने की फसल
- मसूर की दाल
- अरहर की दाल
- ईख (गन्ने) की खेती
- आलू की खेती
- प्याज की खेती
कृषि विभाग की डीबीटी वेबसाइट के माध्यम से राज्य के किसान भाई बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी अंतिम तिथि 2023 () से पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पंजीकरण पूरा होने के बाद मंडियों में अपनी फसल बेचने हेतु किसान जा सकते हैं। राज्य सरकार द्वारा तय की गई न्यूनतम खुदरा मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस / एमएसपी (Nyuntam Khudra Mulya / Minimum Support Price – MSP) के आधार पर किसानों को ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन विधि से प्राप्त कर सकते हैं।
Also check – Elabharthi भुगतान की स्थिति
Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2023 Last Date
बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2023 अंतिम तिथि -: जिस प्रकार मंडियों में रबी की फसल बेचने हेतु किसान को रजिस्ट्रेशन करना होता है उसी प्रकार खरीफ की फसल हेतु भी करना होगा। किसानों को पहले डीबीटी की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा तथा उसके बाद ही उसे मंडी में बेच सकते हैं।
बिहार राज्य सरकार द्वारा फसल सहायता योजना के अंतर्गत निम्लिखित फसलों के लिए सहायता दी जाएगी।
- धान (चावल) की खेती
- मक्के की खेती
- ज्वार – बाजरा
- मूंग दाल की खेती
- मूंगफली की फसल
- सोयाबीन व तेल
- उड़द की दाल
- तुअर की दाल
- कुल्थ
जो किसान उक्त फसलों को खेतों में बोते हैं उन्हें बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 अंतिम तिथि (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Kharif 2023 Last Date) से पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किसान मंडी में जाकर एमएसपी पर अपनी फसल बेच सकता है तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकता है। सरकार द्वारा फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए भी कई योजनाओं को शुरू किया है। इन सभी योजनाओं के लिए आप डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
बिहार फसल बीमा भुगतान स्थिति – Bihar Crop Insurance Payment Status
सहकारिता विभाग (पेमेंट स्टेटस) -: बिहार राज्य के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा फसल का बीमा यानी इन्शुरन्स किया जाता है। अक्सर देखा गया है कि प्राकृतिक आपदाओं अथवा किसी दुर्घटना के कारण किसानों की फसल बर्बाद हो जाती है। किसानों द्वारा अक्सर भारी रकम ब्याज पर लेकर खेती की जाती है। है इसके साथ-साथ किसान बैंकों के माध्यम से भी लोन लेता है ताकि उसकी फसल अच्छी पैदा हो। अगर फसल की पैदावार जो गुणवत्ता की नहीं होती है या फिर किसी वजह से नुकसान हो जाता है तो किसानों को यह ऋण भरने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उनके अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए भी काफी दिक्कत हो जाती हैं।
बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों की समस्या को समझा गया तथा फसलों के लिए बीमा किया गया। जिन किसान भाइयों ने बिहार राज्य में कृषि विभाग के अंतर्गत फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन किया है उन्हें भी किसी कारणवश की फसल नष्ट होने के बाद बीमा का भुगतान किया जाता है पूर्ण ग्राम सहकारिता विभाग द्वारा सभी किसानों के खाते में बीमा की राशि भेज दी जाती है। इस बीमा की राशि से किसान अपनी फसल में हुए नुकसान की भरपाई कर सकते हैं अथवा नई फसल बोने के लिए इस धन का प्रयोग कर सकते हैं।
सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा भुगतान स्थिति देखने के लिए आपको डीबीटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके साथ-साथ बिहार फसल बीमा योजना के अंतर्गत निम्नलिखित दशाओं के कारण बर्बाद हुई फसलों को कवर किया जाएगा।
- प्रतिकूल जलवायु स्थितियां
- अप्रत्याशित मौसम की स्थिति
- कीट और रोग
- खराब कृषि पद्धतियां
- जंगली जानवरों व मवेशियों के कारण
- आकस्मिक दुर्घटना जैसे आग/बाढ़ आदि
उपरोक्त परिस्थितियों के कारण अगर किसान की फसल नष्ट हो जाती है तो सहकारिता विभाग द्वारा किसान को उसकी फसल के नुकसान के एवज में पूरा मुआवजा दिया जाता है। मुआवजे की रकम एक बीमा के रूप में दी जाती है उनका नाम है इसका प्रयोग किसान अपने परिवार के भरण-पोषण या फिर दोबारा से खेती करने के लिए कर सकते हैं।
सहकारिता विभाग बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना भुगतान स्थिति 2023 (Sahakarita Vibhag Bihar Fasal Bima Payment Status 2023) देखने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।
- अपने भुगतान की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले बिहार राज्य के सहकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको मुंह पर इस पर दिए गए विकल्पों में से “बिहार फसल सहायता योजना भुगतान स्थिति (Bihar Crop Insurance Payment Status)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- चरण में आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको अपने “किसान पंजीकरण संख्या / रजिस्ट्रेशन नंबर (Kisan Panjikaran Sankhya – Farmer Registration Number)” दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको “सबमिट (Submit)” बटन पर क्लिक करना होगा।
- आपका बिहार फसल बीमा पेमेंट स्टेटस वहाँ दिखेगा ।
इस प्रकार आप सहकारिता विभाग बिहार राज्य फसल सहायता बीमा योजना पेमेंट स्टेटस 2023 (Sahakarita Vibhag Bihar Rajya Fasal Sahayata Bima Yojana Payment Status 2023 आजादी से ऑनलाइन देख सकते हैं। अगर आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल नहीं किया जाता है तो आप इसके लिए विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।
Also check – SSPMIS भुगतान की स्थिति
Create Your Own Password for Bihar State Crop Assistance Scheme and Procurement
बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्रप्ति हेतु अपना पासवर्ड बनायें (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Evam Adhiprapti Hetu Apna Password Banaye) -: बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्रप्ति हेतु अपना पासवर्ड बनाने हेतु प्रक्रिया बहुत ही आसान है। पासवर्ड प्राप्त करने के बाद किसान वेबसाइट पर लॉगिन कर सकता है। लोगिन करने के बाद कृषि विभाग द्वारा शुरू की गई कई प्रकार की किसानों हेतु हितकारी तथा लाभकारी योजनाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है।
डीबीटी बिहार कृषि विभाग की वेबसाइट के माध्यम से आप बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति हेतु अपना पासवर्ड बना सकते हैं। पासवर्ड बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण नीचे प्रदान की गई है।
1- पासवर्ड बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए लिंक पर जाना होगा।
Create Your Own Password For Bihar State Crop Assistance Scheme And Procurement => http://www.epacs.bih.nic.in/fsy/register.aspx
2- ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आ जाएगा।
3- इस पेज में आपको “कृषि विभाग के किसान निबंधन संख्या (Farmer Registration Number of Agriculture Department)” को दर्ज करना होगा।
4- अंत में आपको “खोजें / सर्च (Search)” बटन पर क्लिक करना होगा।
उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करते ही आपकी स्क्रीन पर किसान से संबंधित पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी। अब आप लॉग इन करने हेतु पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाकर लॉगिन करने के बाद कई प्रकार की योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
Also check – LSBA
FAQs for Bihar Rajya Fasal Bima Yojana 2023
कृषि विभाग के अंतर्गत शुरू की गई बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 के माध्यम से किसानों की फसलों का बीमा किया जाता है। यदि किसी कारणवश किसान की फसल नष्ट हो जाती है तो उसे सरकार द्वारा इसके एवज में मुआवजा दिया जाता है। मुआवजा की धनराशि का प्रयोग करके किसान फिर से खेती कर सकते हैं या फिर अपने द्वारा लिए गए पुराने खर्च को भी चुकता कर सकते हैं।
राज्य सरकार के अंतर्गत सहकारिता विभाग द्वारा शुरू की गई फसल बीमा योजना बिहार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की पूरी प्रक्रिया हमने पर विस्तार पूर्वक बताती है।
राज्य में कृषि विभाग द्वारा बिहार राज्य फसल सहायता योजना रबी 2023 अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घोषित की जाती है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहना होगा। इसके साथ साथ हम अपनी वेबसाइट के माध्यम से भी आपको सूचित जरूर करेंगे।
रवि की फसल की भांति ही बिहार राज्य फसल सहायता योजना खरीफ 2023 के लिए भी अंतिम तिथि आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि हमारे वेबसाइट पर आते रहें। आप हमारी वेबसाइट से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिन किसानों के पास अभी तक अधिप्राप्ति हेतु पासवर्ड नहीं मिला है वह अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बिहार राज्य फसल सहायता योजना एवं अधिप्राप्ति हेतु अपना पासवर्ड बनाने के लिए पूरी प्रक्रिया ऊपर दी गई है।
जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया है तथा किसी प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना के कारण फसल नष्ट हो गई है तो किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट में सरकार द्वारा भी दी जाएगी। सहकारिता विभाग बिहार फसल बीमा भुगतान स्थिति देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए भी पूरी प्रक्रिया हमने अपने आर्टिकल में ऊपर विस्तारपूर्वक बताई है।
जिन किसानों को अपनी फसल बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वे विभाग के अधिकारियों से भी सीधा संपर्क कर सकते हैं। कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने हेतु फोन नंबर नीचे दिए गए हैं।
कृषि (स्वास्थ्य देखभाल) => 0612-2200814
कृषि (किसान कॉल सेन्टर) => 1551/ 18001801551
बिहार कृषक आयोग => 0612-6452289
इस प्रकार हमने अपने इस पार्टिकल के माध्यम से बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2023 (Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2023) के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने रवि तथा खरीफ की फसल हेतु भुगतान की स्थिति ऑनलाइन चेक करने के साथ-साथ अधिप्राप्ति के लिए पासवर्ड बनाने तक सभी जानकारियां विस्तारपूर्वक दे दी हैं। इसके साथ-साथ अगर आपको रजिस्ट्रेशन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो हमने ऊपर हेल्पलाइन नंबर भी दे दिए हैं। इसके अलावा अगर आपको विभाग के अधिकारियों से कोई सहायता प्राप्त नहीं हो रही है तो आप हमसे भी मदद प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना मत प्रश्न पूछना होगा। हम आपकी सहायता करने का जल्द से जल्द पूरा प्रयास करेंगे।