Baal Aadhaar Card Apply Online Registration / Appointment (Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years) / Application Form, Documents Required, Download Hindi PDF, Sample Copy & Center Near Me -: केंद्र में भाजपा की सरकार बनाने के बाद देश में एक विशिष्ठ पहचान पत्र (यूनीक इन्डेन्टिटी कार्ड) की शुरुवात की गई जिसका मकसद देश में रह रहे सभी नागरिकों के लिए वोटर आईडी कार्ड के सामान ही नया पहचान पत्र प्रदान कर है। इस पहचान पत्र को आधार कार्ड (Aadhaar Card) या यूनीक इन्डेन्टिटी कार्ड / यूआईडी कार्ड (UID Card) का नाम दिया गया। आधार कार्ड में धारक नागरिक से सम्बंधित सभी जानकारियां प्रविष्ट की जाती हैं। इस कार्ड पर 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या (Unique Identification Number) दी जाती है। यह कार्ड तथा नंबर देश के सभी नागिरकों के लिए जारी किया जाता है। अपने इस लेख में हम आपको बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Baal Aadhaar Card Registration Online), बच्चों के आधार कार्ड हेतु पीडीएफ फॉर्म (Child Aadhaar Card PDF Form), बाल आधार कार्ड आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Kids Aadhaar Card) & बच्चों के यूआईडी हेतु पात्रता नियम (Eligibility Criteria for Children Aadhaar Card) आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। कृपया हमरे इस लेख में प्रदान की गई सभी जानकारियों तथा दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें। यदि आपको इस लेख में कोई जानकारी समझने में थोड़ा मुश्किल हो रही है तो बात नहीं। आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न पूछ कर हमारी टीम से मदद प्राप्त कर सकते हैं।
Also check – IFHRMS
- Baal Aadhaar Details in Hindi – बाल आधार कार्ड क्या है?
- Baal Aadhaar Registration Online Appointment – बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें (ऑनलाइन आवेदन)
- Baal Aadhaar Important Documents – बाल आधार कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
- Baal Aadhaar PDF Download – ऑनलाइन बाल आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड लिंक
- Baal Aadhaar Card Sample Copy Download – बाल आधार कार्ड सैंपल कॉपी डाउनलोड
- Search baal aadhaar card center near me – अपने नजदीक बाल आधार कार्ड सेंटर खोजें
- बाल आधार कार्ड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Baal Aadhaar Details in Hindi – बाल आधार कार्ड क्या है?
देश में आधार कार्ड से सम्बंधित सभी सेवाओं को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UDAI) द्वारा प्रदान किया जाता है। नया आधार कार्ड, डुप्लीकेट आधार कार्ड कॉपी, बाल आधार कार्ड यानी बच्चों के लिए आधार कार्ड सेवा (Baal Aadhaar Card / Child Aadhaar Card), आधार कार्ड में जानकारी बदलाव, आधार कार्ड में जानकारी अपडेट से सम्बंधित सभी सेवाओं को इसी विभाग द्वारा प्रदान किया जाता है। सामान्य आधार कार्ड की तरह ही सरकार द्वारा बच्चों के लिए भी एक अलग विशिष्ट पहचान संख्या प्रदान की जाती है। अपने इस लेख में हम इसी के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
अगर आपके परिवार में भी नवजात का जन्म हुआ है या कोई ऐसा बच्चा है जिसका आधार नहीं बना है तो कोई बात नहीं। बच्चों हेतु आधार कार्ड (Bal Aadhar Card) केवल 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किये जाते हैं। इसके लिए केवल माता-पिता ही आवेदन कर सकते हैं। आइये आपको अपने इस लेख में बताते हैं कि आप किस प्रकार इसे प्राप्त कर सकते हैं। बाल आधार कार्ड (Child Aadhaar Card) सामान्य नागरिकों के लिए जारी किये जाने वाले आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है। चूँकि बच्चों में वयस्क आयु तक सभी अंगों का विस्तार होता है इसलिए बच्चों के आधार में बायोमेट्रिक्स जानकारी जैसे आँखों रेटिना और पांच उंगलियों से उंगलियों के निशान आदि दर्ज नहीं किये जाते हैं। इस बाल आधार कार्ड (Kids Aadhaar Card) के तहत आवेदन करने हेतु प्रक्रिया थोड़ा अलग है। माता-पिता बच्चे के जन्म के बाद बाल कार्ड के लिए आवेदन (Children Aadhaar Card Apply) कर सकते हैं। इसके लिए वे जिस जगह / अस्पताल में जन्म हुआ है वहां जाकर जन्म प्रमाण पत्र या रसीद के माध्यम से बाल आधार कार्ड (Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years) प्राप्त कर सकते हैं।
Baal Aadhaar Registration Online Appointment – बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें (ऑनलाइन आवेदन)
Baal Aadhaar Card Apply Online (Registration) / Enrolling Children or Appointment (Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years) -: अगर आपके घर में भी बच्चे का जन्म हुआ है या आप परिवार में किसी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो हमारा यह लेख आपके लिए काफी लाभदायक व जानकारी युक्त है। बच्चों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card for Children) की आवश्यकता माता-पिता को उस समय पड़ती है जब वे बच्चों के लिए शुरू की गई किसी राज्य अथवा केंद्र सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन करना हो। इसके साथ-साथ नवजात या 5 वर्ष से कम उम्र के शिशु के लिए बैंक में खाता खोलने हेतु भी बच्चों का आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) की आवश्यकता पड़ती है। इसके अलावा आपको बताते चलें कि किसी भी सेवा हेतु आवेदन के लिए बच्चे के आधार कार्ड के अलावा कोई अन्य पहचान पत्र कार्य नहीं करेगा।
लेख के इस भाग में हम आपको आधार कार्ड के लिए बच्चों का नामांकन (Enrolling Children for Aadhaar Card / Aadhaar Enrollment for Kids) से सम्बंधित सभी जानकारियां प्रदान करेंगे। कृपया बच्चों के लिए आधार कार्ड आवेदन (Aadhar Card Online Apply For Child Below 5 Years) हेतु नीचे दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक आवश्यक पढ़ें।
How to register online for Baal Aadhaar Online and get appointment?
- Go to UIDAI website.
“बाल आधार कार्ड आवेदन ऑनलाइन (Baal Aadhaar Card Apply Online)” हेतु आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India – UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- Click on Get Aadhaar Option.
उपरोक्त लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको “गेट आधार कार्ड (Get Aadhaar Card)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- Locate Baal Aadhaar Enrolment Center
इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो विकल्प “नामांकन केंद्र का पता लगाएं (Locate An Enrollment Center)” तथा “अपॉइंटमेंट बुक करें (Book An Appointment)” में से एक विकल्प का चयन करना होगा।
- Get Baal Aadhaar Appointment
अगर आप “मेरे नजदीक बाल आधार कार्ड सेंटर (Baal Aadhaar Card Center Near Me)” से बनवाना चाहते हैं तो पहले विकल्प पर क्लिक करें या अगर आप पहले “बाल आधार कार्ड के लिए बच्चों का नामांकन या अपॉइंटमेंट (Enrolling Children or Appointment for Baal Aadhaar Card)” करना चाहते हैं तो दूसरे विकल्प पर क्लिक करें।
- Book Appointment and then visit the registration center.
अगर आपने पहले विकल्प पर क्लिक किया है तो आपको अपने राज्य, जिला, तहसील आदि नामों के चयन के बाद आपके क्षेत्र में उपलब्ध आधार कार्ड सेंटर की पूरी सूची आपकी स्क्रीन पर खुल कर आ जाएगी। इनमें से आप किसी भी आधार कार्ड केंद्र में जाकर बच्चे का नामांकन करवा सकते हैं। इसी तरह अगर आपने दूसरे विकल्प का चयन किया है तो आपको अपॉइंटमेंट बुकिंग करने के लिए समय, तिथि तथा सेंटर का चयन करना होगा।
- Select Baal Aadhaar Enrolment Date and Time with Place.
उपरोक्त सभी जानकारियों को दर्ज करने के बाद आपका “बच्चे के आधार कार्ड हेतु एनरोलमेंट (Enrollment for Aadhaar Card for Child)” करने के लिए आपको चयनित समय, तिथि तथा जगह पर जाना होगा।
- Fill Baal Aadhaar Registration Form.
सेंटर में पहुंचकर आपको “बाल आधार कार्ड आवेदन पत्र (Baal Aadhaar Card Application Form)” भरने के लिए ऑपरेटर से मदद से पूरा आवेदन पत्र भरना होगा।
- Submit documents required for Baal Aadhaar Card registration.
आवेदन पत्र भरने के बाद आपको “बाल आधार कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents for Baal Aadhaar Card)” ऑपरेटर को देने होंगे ताकि आवेदन पत्र के साथ अटैच कर जमा किया जा सके।
- Submit the enrolment form and get acknowledgement receipt.
“बाल आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म (Baal Aadhaar Card Enrolment Form)” व दस्तावेजों को जमा करना के बाद ऑपरेटर आपको रसीद देगा जो यह प्रमाणित करेगा कि आपके शिशु के आधार कार्ड हेतु आवेदन पत्र जमा कर दिया गया है।
इस तरह आप आसानी से घर बैठे बाल आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Baal Aadhaar Card Registration Online) की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। दी गई रसीद पर आपको पावती संख्या (Acknowledgement Number) दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप भविष्य में अपने आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। आइये अब आपको लेख के नीचे भाग में बताते हैं कि आप बच्चों के आधार कार्ड के लिए आवेदन पत्र कैसे डाउनलोड (Baal Aadhaar Card Application Form Hindi PDF Download) कर सकते हैं।
Also check – esic gateway
Baal Aadhaar Important Documents – बाल आधार कार्ड हेतु आवश्यक दस्तावेज
Documents Required For Baal Aadhaar Card / Documents Required For Aadhaar Card For Child -: जैसा कि आप ऊपर दी गई जानकारी पढ़ कर यह जान ही गए होंगे कि बाल आधार कार्ड किन-किन प्रयोजनों के लिए प्रयोग किया जा सकता है। इनरोलमेंट सेंटर या आधार कार्ड केंद्र में जाकर आवेदन पत्र के साथ आपको कुछ दस्तावेज भी जमा करने होंगे।
सरकार द्वारा शुरू किए गए बाल आधार कार्ड में दून आवश्यक दस्तावेजों की पूरी लिस्ट (Baal Aadhaar Card Documents List) नीचे दी गई है। कृपया आवेदन पत्र के साथ इन सभी दस्तावेजों को संलग्न अवश्य करें।
- शिशु का जन्म भारत में ही हुआ हो।
- बच्चे की उम्र 5 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- जन्म के बाद बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र।
- माता-पिता के आधार कार्ड की कॉपी।
- अभिभावक के निवास प्रमाण पत्र की कॉपी।
- शिशु की पासपोर्ट साइज / आकार की फोटो।
- पिता या माता का 10 अंकों का मोबाइल नंबर।
उपरोक्त सभी दस्तावेजों या सत्यापन हेतु कागजों की आवश्यकता होती है। बाल आधार कार्ड आवेदन पत्र (Baal Aadhaar Card Application Form) के साथ इन सभी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अटैच करना होगा। बाल आधार कार्ड आवेदन (Apply Baal Aadhaar Card) हेतु आपको यह सभी दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी में जमा करने होंगे। इसके बाद 5 वर्ष से कम आयु बच्चों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card for Children Below 5 Years Old) जारी करने के लिए आपको दस्तावेजों की हार्ड कॉपी Self-Attested यानी स्व-हस्ताक्षर करके जमा करने होंगे।
Also check – PCDAOPUNE
Baal Aadhaar PDF Download – ऑनलाइन बाल आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड लिंक
Baal Aadhaar Card Download Hindi PDF Link Online -: आप ने भी बाल आधार कार्ड के आवेदन किया है तथा आपने उसका स्टेटस चेक करके यह पता कर लिया है कि बाल आधार कार्ड जारी कर दिया गया, तो आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं।
नीचे हम आपको बाल आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड लिंक (Baal Aadhaar Card Link) प्रदान कर रहे हैं। बच्चों के आधार कार्ड हिंदी पीडीएफ डाउनलोड (Child Aadhaar Card Hindi PDF Download) करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करना।
- आधिकारिक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से छोटे “बच्चों के आधार कार्ड डाउनलोड (Download Children Aadhaar Card)” करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको “गेट आधार (Get Aadhaar)” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक नया पेज खुल कर आ जायेगा।
- इस पेज में आपको “बाल आधार कार्ड का नंबर (Baal Aadhaar Card Number)” या “बाल आधार कार्ड इनरोलमेंट आईडी (Baal Aadhaar Card Enrollment Id)” या फिर “बाल वर्चुअल आईडी कार्ड का नंबर (Child Virtual Id Card Number)” भरना होगा।
- इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसे दी हुई जगह पर करना होगा।
- अंत में आपको सबमिट बटन दबाना तथा उसके बाद उस समय का इंतजार करना होगा।
- जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी स्क्रीन पर “बच्चों के लिए आधार कार्ड (Aadhaar Card for Kids)” की पूरी जानकारी खुलकर आ जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से बाल आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड (Baal Aadhaar Card PDF Download) कर सकते हैं। अगर आपको आधार कार्ड डाउनलोड करने में किसी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है या फिर कोई समस्या आ रही है तो आप 1947 नंबर पर कॉल करके विभाग के अधिकारियों से मदद भी प्राप्त कर सकते हैं।
Also check – आधार कार्ड चेक बय मोबाइल नंबर
Baal Aadhaar Card Sample Copy Download – बाल आधार कार्ड सैंपल कॉपी डाउनलोड
Download Baal Aadhaar Card Sample Copy -: जैसा कि हमने ऊपर बताया है बच्चों के लिए भारत सरकार द्वारा अलग से एक आधार कार्ड सेवा को जारी किया गया है। इस आधार कार्ड के माध्यम से बच्चों के लिए केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई कई प्रकार की योजनाओं के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ शादी का आधार कार्ड बच्चे के जन्म समय तथा तिथि व स्थान के सत्यापन के लिए भी प्रयोग किया जाता है। अगर आप देखना चाहते हैं कि बाल आधार कार्ड सैंपल कॉपी (Baal Aadhaar Card Sample Copy) कैसी होती है तो आप नीचे वाले भाग में इसे देख सकते हैं। आपको बताते चलें कि बाल आधार कार्ड को आप आधिकारिक वेबसाइट से सीधा डाउनलोड भी कर सकते हैं।
सैंपल कॉपी के तौर पर बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) गूगल पर सर्च करके भी देखा जाता है। आप गूगल फोटो वाले सेक्शन में जाकर बाल आधार कार्ड की सैंपल कॉपी (Baal Aadhaar Card Sample Copy) देख सकते हैं। आपको बताते चलें कि बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) बिल्कुल बड़े लोगों के लिए जारी किए जाने वाले आधार कार्ड की तरह ही होता है।
Also check – श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र
Search baal aadhaar card center near me – अपने नजदीक बाल आधार कार्ड सेंटर खोजें
Find Child / Baal Aadhaar Card Center Near Me -: अक्सर देखा जाता है कि अभिभावक अधिक आयु होने की वजह से इंटरनेट अथवा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग नहीं कर पाते हैं। इसके अलावा इंटरनेट के आभाव, मोबाइल / लैपटॉप अथवा कंप्यूटर ना होने की वजह से बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply Baal Aadhaar Card) नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्तिथि में माता-पिता बिना इंटरनेट या मोबाइल / कंप्यूटर के भी आवेदन कर सकते हैं। बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन करने हेतु आपको अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र (Aadhaar Card Near Me) में जाना होगा।
अगर आप अपने नजदीकी बाल आधार कार्ड सेंटर में जाकर आवेदन करना चाहते हैं तो कृपया नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण करें। अपने नजदीकी बाल आधार कार्ड सेंटर को खोजने के लिए पूरी प्रक्रिया चरण-दर-चरण दी गई है।
- सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र में नजदीकी आधार कार्ड केंद्र उठने के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अगर आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो कृपया नीचे दिए गए लिंक पर जाएं।
- ऊपर दिए गए लिंक पर जाकर आपको अपने क्षेत्र में नजदीकी सेंटर को खोजने के लिए तीन विकल्पों “राज्य (State), पिन कोड (Pin Code)” तथा “सर्च बॉक्स (Search Box)” के विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करना होगा।
- उपरोक्त दिए गए विकल्पों में से एक विकल्प का चयन करने के बाद आप वेबसाइट द्वारा पूछी गई जानकारी को सही सही भरना होगा।
- इसके बाद आपको उसी पेज में दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको उसी पेज में दिए गए “कैप्चा कोड (Captcha Code)” को दर्ज करना होगा।
- अंत में आपको “लोकेट ए सेंटर (Locate a Center)” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस प्रकार ऊपर बताए गए प्रक्रिया का अनुसरण करके आप आसानी से बाल आधार कार्ड बनवाने हेतु अपने नजदीकी आधार कार्ड सेंटर खोज सकते हैं। नजदीकी बाल आधार कार्ड सेंटर (Baal Aadhaar Card Center Near Me) का पता तथा संपर्क जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको वहां जाना होगा। केंद्र में जाकर आपको ऑपरेटर के माध्यम से अपना बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र (PDF Application Form For Baal Aadhaar Card) जमा करना होगा। अगर आपको अपने नजदीकी सेंटर को खोजने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप और 1947 नंबर पर कॉल करके चीजें विभाग के अधिकारियों से भी मदद प्राप्त कर सकते हैं।
बाल आधार कार्ड से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
FAQs Asked by Citizens for Baal Aadhaar Card -: बाल आधार कार्ड को लेकर बहुत से नागरिकों के मन में कई प्रकार के प्रश्न होते हैं। अपने लेख के इस बात में हम उन सभी प्रश्नों के उत्तर प्रदान करने का पूरा प्रयास करेंगे। अगर इनमें से आपका भी कोई बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card Hindi PDF) से संबंधित प्रश्न है तो इस भाग को अवश्य पूरा पढ़े हैं।
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए प्रक्रिया बहुत ही आसान है। अपने शिशु के लिए आधार कार्ड जारी करवाने हेतु माता-पिता ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। अपॉइंटमेंट प्राप्त करने के बाद आपको चयनित किए गए समय तथा दिनांक को सेंटर में जाना होगा। इसके अलावा आप बिना अपॉइंटमेंट बुक किए भी आधार कार्ड सेंटर पर जाकर अपने शिशु का आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) बनवा सकते हैं।
सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला है यह बाल आधार कार्ड केवल 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए होता है। शिशु की आयु 5 वर्ष पूरे होने के बाद आपको इस बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) में दर्ज की गई जानकारी में बदलाव करने होंगे।
हां। अगर आपके पास बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो कोई बात नहीं। अगर बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ है तो अस्पताल अधिकारियों द्वारा माता-पिता को डिस्चार्ज स्लिप दी जाती है। इस रसीद का प्रयोग बच्चे के जन्म के प्रमाणित दस्तावेज के रूप में भी कर सकते हैं। इसके अलावा केवल माता-पिता के आधार कार्ड के जरिए भी बच्चे का आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) बनवाया जा सकता है।
जी हां। यूआईडीएआई विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले किए जाने वाला बाल आधार कार्ड में बच्चों के बायोमैट्रिक्स जानकारी जैसे आंखों की पुतलियों तथा हाथों की उंगलियों के निशान आदि दर्ज नहीं किए जाते हैं। बच्चे की आयु 5 वर्ष पूरी होने के बाद माता-पिता को उसे आधार कार्ड सेंटर में ले जाना होगा तथा बायोमेट्रिक से संबंधित सभी जानकारियों को बाल आधार कार्ड (Baal Aadhaar Card) में प्रविष्ट करवाना होगा।