अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई सुधार कराना चाहते हैं या नया आधार कार्ड एनरोलमेंट करना चाहते हैं , तो आप नियर आधार कार्ड सेण्टर या आधार कार्ड केंद्र पर जाकर यह सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड सेण्टर लोकेटर नाम से सेवा है। वहां आपको आधार कार्ड सेण्टर की लिस्ट और आधार सुधार केंद्र या एनरोलमेंट सेण्टर नियर में देखने का तरीका मिलेगा।
जानिये कैसे आप नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र का पता लगा सकते हैं और उसका एड्रेस चेक कर सकते हैं।
आधार कार्ड केंद्र नियर में कैसे देखें – Locate Aadhar Card Center Near Me
आधार कार्ड सेवा केंद्र या आधार कार्ड सर्विस सेण्टर नियर में देखने के लिए आपको आधार केंद्र लोकेटर का इस्तेमाल करना होगा। यह एक फ्री सेवा है जो UIDAI के द्वारा दी जाती है। जो भी अपने आधार कार्ड एनरोलमेंट या सुधार के लिए नज़दीकी केंद्र खोजना चाहते है या एड्रेस देखना चाहते हैं , वो आधार सेवा केंद्र near me का इस्तेमाल करे।
How to find Aadhaar Seva Kendra Near Me?
- अपॉइंटमेंट UIDAI गॉव इन पर जाएँ
- वहां एनरोलमेंट सेण्टर / अपडेट सेण्टर खोजने का पेज खोले
- अपने राज्य का चयन करें
- अपने जिला का चयन करें
- पोस्ट कोड का इस्तेमाल करे
- सर्च ऑप्शन में जाएँ
- अपना आधार कार्ड केंद्र नियर में लोकेट करें

इस तरह आप अपने नज़दीकी आधार कार्ड खोज सकते हैं।
आधार कार्ड सुधार केंद्र का पता कैसे करें ?
आधार सुधार केंद्र के लिए आपके पास तीन ऑप्शन होते हैं। नियर में आधार सुधार करने के लिए आधार सेण्टर का एड्रेस ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके लिए तीन ऑप्शन यह है –
- Search Aadhar Card Center by State
- Search Aadhar Card Center by PIN Code
- Search Aadhar Card Center by Keyword
राज्य के सभी आधार कार्ड सुधार केंद्र का एड्रेस लोकेट करें
- https://appointments.uidai.gov.in/ पर क्लिक करें
- EA Center Search ऑप्शन में जाएँ
- राज्य का नाम सेलेक्ट करे
- डिस्ट्रिक्ट का नाम चुने
- आधार कार्ड केंद्र के सब डिस्ट्रिक्ट का नाम चुने
- गाँव या शहर का नाम चुने
- Show only permanent centres पर क्लिक करें
- फॉर्म भरें और जमा कर दे
- आपका आधार कार्ड सेवा केंद्र लिस्ट आ जायेगा

इस तरह आप राज्य के नाम से आधार सुधार केंद्र या आधार कार्ड सेण्टर सर्च कर सकते हैं।