1076 शिकायत स्थिति – उत्तर प्रदेश सीएम हेल्पलाइन कंप्लेंट स्टेटस चेक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा चलायी जाती है। वहां आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं और अपने शिकायत स्थिति को चेक भी कर सकते हैं। 1076 सीएम हेल्पलाइन का आधिकारिक नंबर है। आज हम आपको बताएँगे की 1076 शिकायत स्थिति चेक कैसे कर सकते हैं। साथ ही हम आपको यूपी सीएम कंप्लेंट सिस्टम की जानकारी भी देंगे। Check MP CM Helpline Status Here.

1076 Complaint Status Check – यूपी मुख्यमंत्री शिकायत स्थिति

१०७६ शिकायत स्थिति की जांच करने के लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना है –

  • सबसे पहले http://jansunwai.up.nic.in/ComplaintTracker.html पर जाएँ।
  • जनसुनवाई पोर्टल पर कंप्लेंट स्टेटस ट्रैक पेज पर जाएँ।
  • 1076 सन्दर्भ की स्थिति के लिए वहां दिया गया ऑनलाइन फॉर्म भरें।
  • Track Complaint Status फॉर्म में अपनी शिकायत संख्या डालें।
  • अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें।
  • ईमेल एड्रेस और वेरिफिकेशन कोड लिखें।
  • इसके बाद सबमिट करें और अपने शिकायत स्थिति को देखें।

नोट – ऊपर दिए गए तरीके से केवल 3 माह पूर्व तक के निस्तारित शिकायत की स्थिति की जांच हो सकती है।

यूपी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल से संपर्क करें

यदि आप अपने 1076 शिकायत स्थिति की जांच नहीं कर पा रहे है या आपके समस्या का निवारण नहीं हुआ है , तो आप यहाँ बताये गए तरीके से जनसुनवाई समाधान सेवा से संपर्क कर सकते हैं –

सेवा का नाम1076 शिकायत की स्थिति
सेवा प्रदाताजनसुनवाई पोर्टल , समाधान सेवा
कार्यालय का पतालोक भवन
लखनऊ
उत्तर प्रदेश , भारत
ईमेल एड्रेसjansunwai-up@gov.in
ऑफिसियल वेबसाइटwww.jansunwai.up.nic.in

Keywords :
Disclaimer - We do not sponsor or promote any company or product. Any company or product mentioned in the article has no association with us. Use the information on your own risk and consent. हमारा किसी हमारा हमारा किसी भी कंपनी या प्रोडक्ट जो इस आर्टिकल मे उपलबद्ध है, उससे कोई संबंध नहीं है । किसी भी जानकारी को अपने रिस्क और स्वेच्छा से ही इस्तेमाल करें । ---------------------- Important information : Dear Readers, If you find any content on our website unreadable or seemingly machine generated, do report us through our contact page. We are working hard to maintain the quality of our articles. ---------------------- Note : Please do not post your personal details in comment. This website is an informative website and you must always contact official website or official authorities for support. Do not share your personal details here.

You May Also Like

More From Author

3Comments

Add yours
  1. 1
    फूला देवी

    श्रीमती फूला देवी सर्व श्री राम पूरे राजा पश्चिमीजिला अमेठी पोस्ट निगोहा हमारा पानी का निकास कहीं से नहीं है दरवाजे करेंगे के पानी भरा रहता है आपसे निवेदन है कि इसकी कार्रवाई की जाए पानी का निकास नहीं है सीएम जी से निवेदन है की इसकी सुनवाई की जाए प्रधान से मैंने बोला था उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की इसीलिए आपके पास कंप्लेंट मैंने दर्ज की

  2. 2
    फूला देवी

    श्रीमती फूलादेवी सर्व श्री राम पूरे राजा पश्चिमी पोस्ट निगोहा जिला अमेठी ब्लॉक बहादुरपुर थाना फुरसतगंज तहसील तिलोई हमारे दरवाजे खरीदने पर पानी भरा रहता है कोई विकास नहीं है इसके लिए हमने प्रधान से बोला था कोई सुनवाई नहीं की

  3. 3
    Mangal Singh

    हम जिला जालौन गाब का नाम पिप्राया है थाना आता है सर हमे बहुत दिक्कत हो रही हमरे घर से निकले तक की जगह नहीं पूरे मै पानी भरा रहता है सर हमारे प्लाट से जबरन नाली का निकास करवाया गया सर हमारी मदद करे जल्द से जल्द हमारा जीवन नरक हो रखा है
    सर मदद कीजिए ओर प्रधान से बोला भी गया लेकिन प्रधान ने कुछ भी करवाई नहीं की

Comments are closed.