उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा चलायी जाती है। वहां आप ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं और अपने शिकायत स्थिति को चेक भी कर सकते हैं। 1076 सीएम हेल्पलाइन का आधिकारिक नंबर है। आज हम आपको बताएँगे की 1076 शिकायत स्थिति चेक कैसे कर सकते हैं। साथ ही हम आपको यूपी सीएम कंप्लेंट सिस्टम की जानकारी भी देंगे। Check MP CM Helpline Status Here.
1076 Complaint Status Check – यूपी मुख्यमंत्री शिकायत स्थिति
१०७६ शिकायत स्थिति की जांच करने के लिए आपको यहाँ बताये गए तरीके का इस्तेमाल करना है –
- सबसे पहले http://jansunwai.up.nic.in/ComplaintTracker.html पर जाएँ।
- जनसुनवाई पोर्टल पर कंप्लेंट स्टेटस ट्रैक पेज पर जाएँ।
- 1076 सन्दर्भ की स्थिति के लिए वहां दिया गया ऑनलाइन फॉर्म भरें।
- Track Complaint Status फॉर्म में अपनी शिकायत संख्या डालें।
- अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें।
- ईमेल एड्रेस और वेरिफिकेशन कोड लिखें।
- इसके बाद सबमिट करें और अपने शिकायत स्थिति को देखें।

नोट – ऊपर दिए गए तरीके से केवल 3 माह पूर्व तक के निस्तारित शिकायत की स्थिति की जांच हो सकती है।
यूपी शिकायत जनसुनवाई पोर्टल से संपर्क करें
यदि आप अपने 1076 शिकायत स्थिति की जांच नहीं कर पा रहे है या आपके समस्या का निवारण नहीं हुआ है , तो आप यहाँ बताये गए तरीके से जनसुनवाई समाधान सेवा से संपर्क कर सकते हैं –
सेवा का नाम | 1076 शिकायत की स्थिति |
सेवा प्रदाता | जनसुनवाई पोर्टल , समाधान सेवा |
कार्यालय का पता | लोक भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश , भारत |
ईमेल एड्रेस | jansunwai-up@gov.in |
ऑफिसियल वेबसाइट | www.jansunwai.up.nic.in |
श्रीमती फूला देवी सर्व श्री राम पूरे राजा पश्चिमीजिला अमेठी पोस्ट निगोहा हमारा पानी का निकास कहीं से नहीं है दरवाजे करेंगे के पानी भरा रहता है आपसे निवेदन है कि इसकी कार्रवाई की जाए पानी का निकास नहीं है सीएम जी से निवेदन है की इसकी सुनवाई की जाए प्रधान से मैंने बोला था उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की इसीलिए आपके पास कंप्लेंट मैंने दर्ज की
श्रीमती फूलादेवी सर्व श्री राम पूरे राजा पश्चिमी पोस्ट निगोहा जिला अमेठी ब्लॉक बहादुरपुर थाना फुरसतगंज तहसील तिलोई हमारे दरवाजे खरीदने पर पानी भरा रहता है कोई विकास नहीं है इसके लिए हमने प्रधान से बोला था कोई सुनवाई नहीं की
हम जिला जालौन गाब का नाम पिप्राया है थाना आता है सर हमे बहुत दिक्कत हो रही हमरे घर से निकले तक की जगह नहीं पूरे मै पानी भरा रहता है सर हमारे प्लाट से जबरन नाली का निकास करवाया गया सर हमारी मदद करे जल्द से जल्द हमारा जीवन नरक हो रखा है
सर मदद कीजिए ओर प्रधान से बोला भी गया लेकिन प्रधान ने कुछ भी करवाई नहीं की